Raipur Crime : रायपुर में सब्जी के मोलभाव को लेकर हत्या, गले को दबाकर जमीन पर पटका
Raipur Crime : रायपुर में सब्जी के मोलभाव को लेकर हत्या, गले को दबाकर जमीन पर पटका

Raipur Crime : रायपुर : हत्या के प्रकरण में आरोपी रेशम ढीमर उर्फ गोलू ढीमर उर्फ भोलू ढीमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक कामाख्या नारायण सिंह एवं आरोपी के मध्य सब्जी खरीदने मोल भाव को लेकर विवाद हुआ था.जांच पंचनामा के दौरान पाया कि दिनांक 22.03.2025 को कामाख्या नारायण सिंह सब्जी खरीदने आरोपी के सब्जी दुकान बंजारी मंदिर के बाजू सब्जी बाजार मे सब्जी खरीदने गया था मृतक द्वारा सब्जी का मोल भाव करने लगा इसी दौरान आरोपी रेशम ढीमर उर्फ गोलू ढीमर उर्फ भोलू ढीमर गुस्से में आकर गाली गलौच करने लगा।
Raipur Crime : गाली गलौच करने से मना करने पर आरोपी द्वारा कामाख्या नारायण सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए दाहिने हाथ से गले को दबाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसके सिर में चोट आयी, जिसे ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल ले गये जहां पर डॉक्टर द्वारा कामाख्या नारायण सिंह का फौत होना बताये कि पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा सिर में आयी चोट के कारण मौत होना लेख करने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 301/2025 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के आरोपी को दिनांक 25.03.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Raipur Crime : मृतक – कामाख्या नारायण सिंह पिता स्व. कविलाश सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी -ग्राम धोबाही थाना अमनौर जिला छपरा (बिहार) हाल पता – श्याम बाबू का मकान सरोरा रोड उरला थाना उरला रायपुर
Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी- रेशम ढीमर उर्फ गोलू ढीमर उर्फ भोलू ढीमर पिता कौशल किशोर ढीमर उम्र 28 वर्ष साकिन पिथौरा रावांभांठा गायत्री मंदिर के पास थाना पिथौरा महासमुंद हाल पता काली मंदिर के पास उरला, थाना उरला रायपुर (छ.ग.)