Raipur Crime : चाकू की नोक पर युवक से मोबाइल लूटा, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में आरोपी को पकड़ा
Raipur Crime : चाकू की नोक पर युवक से मोबाइल लूटा, पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में आरोपी को पकड़ा

Raipur Crime : रायपुर : रायपुर में एक लूट का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात कटोरा तालाब के पास चाकू की नोक पर एक युवक से मोबाइल लूट लिया गया। आरोपी ने राह चलते युवक से उसका मोबाइल छीना और भाग निकला। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप महानंद नामक युवक सड़क किनारे टहलते हुए मोबाइल चला रहा था, तभी केशव सोनी, जो एक पुराना अपराधी है, वहां पहुंचा। उसने चाकू दिखाकर दिलीप को डरा-धमका कर उसका मोबाइल लूट लिया।
READ MORE: Raipur Crime : चोरी के बाइक के साथ आरोपी संजय कुमार गिरफ्तार, बेचने के फ़िराक में थे आरोपी
Raipur Crime : मौके पर सिविल लाइन पेट्रोलिंग गुजर रही थी, जिनके सिपाही ने तुरंत आरोपी को सड़क पर दौड़कर पकड़ लिया। आरोपी भागते समय एक गाड़ी से भी टकराया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी केशव सोनी सिविल लाइन थाने का पुराना बदमाश है, और उसके खिलाफ मारपीट के मामले भी दर्ज हैं, जिसमें वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपी को लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
READ MORE: Raipur Breaking : देवेंद्र नगर स्थित मकान को बैंक ने किया सीज, 72 वर्षीय महिला और 2 बच्चे कैद