Chhattisgarh
Raipur Crime : थाना खमतराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार चाकू के साथ आरोपी सूरज खटवार गिरफ्तार
Raipur Crime : थाना खमतराई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार चाकू के साथ आरोपी सूरज खटवार गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर : थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा शांता होटल के पास खमतराई में हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी सूरज खटवार पिता अंजलि खटवार उम्र 19 वर्ष निवासी कविलाश नगर भनपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 02 नग लोहे का चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 244/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।