RAIPUR CRIME : खमतराई पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, गांजा बरामद
RAIPUR CRIME : खमतराई पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, गांजा बरामद

RAIPUR CRIME : रायपुर। थाना खमतराई पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे वारंटी तामिली अभियान के दौरान खमतराई पुलिस ने रावाभांठा निवासी जोगी देवार को गिरफ्तार किया।
RAIPUR CRIME : पुलिस टीम ने जोगी देवार के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की तामिली के दौरान आरोपी के पास से 2.162 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गांजे की कीमत लगभग 21,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में नारकोटिक एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
RAIPUR CRIME : यहां बता दें कि आरोपी जोगी देवार अपराधिक प्रवृत्ति का है और इससे पहले भी वह आबकारी एक्ट के मामलों में थाना खमतराई से जेल जा चुका है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
RAIPUR CRIME : पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर खमतराई थाना टीम की सराहना की और कहा कि आगामी दिनों में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और इलाके में अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।
RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपी
– नाम: जोगी देवार
– पिता का नाम: स्व. भागीरथी देवार
– उम्र: 60 वर्ष
– निवासी: डेरापारा आर टी ओ कार्यालय के पीछे, रावाभांठा, थाना खमतराई, रायपुर