CrimeChhattisgarh

Raipur Crime : बॉयफ्रेंड को लेकर छिड़ी ‘गर्ल गैंग वॉर’! 6 लड़कियों ने बाथरूम से घसीटकर की युवती की पिटाई, जानें क्या है सनसनीखेज मामला?

रायपुर। Raipur Crime : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 लड़कियों ने मिलकर एक फैशन डिजाइनर युवती को उसके ही घर में घुसकर बेरहमी से पीटा। वारदात की वजह एक युवक से जुड़ा प्रेम-संबंध बताया जा रहा है, जिसने पूरे घटनाक्रम को एक फिल्मी मोड़ दे दिया।

Raipur Crime : पीड़िता का नाम रहनुमा बताया जा रहा हैं, जो भावना नगर इलाके में किराए के मकान में रहती है। रहनुमा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया कि 3 अप्रैल की शाम उसके पुराने दोस्तों ने अचानक उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले के वक्त रहनुमा बाथरूम में नहा रही थी। तभी दरवाजा तोड़कर आरोपी लड़कियां – अलीशा, अलीशा एम, कोमल, दिव्या, मंजू और रानी – उसके घर में घुस गईं और चाकू लहराते हुए उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाला।

Read More : Raipur Crime : मार्केट से ख़रीदा वर्दी, कंधे पर दो स्टार, कमर में लटकाया खिलौने वाली बंदूक, और फिर करने लगा वसूली, पकड़ा गया फर्जी पुलिस

Raipur Crime : आईफोन तोड़ा, गहने और नकदी पर भी किया हाथ साफ
पिटाई के साथ-साथ हमलावर लड़कियों ने घर में रखी कीमती चीजों को भी नहीं छोड़ा। रहनुमा ने बताया कि उसकी सोने की चेन, पांच अंगूठियाँ और लगभग 30,000 नगद गायब हैं। साथ ही, उसका कीमती आईफोन भी तोड़ दिया गया। हमले के बाद घर में चारों ओर सामान बिखरा हुआ मिला और लाकर भी टूटा हुआ पाया गया।

Raipur Crime : बॉयफ्रेंड बना झगड़े की जड़?
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह मामला आपसी रंजिश और एक युवक से जुड़े प्रेम-संबंधों को लेकर उपजा है। जानकारी के अनुसार, हमलावर लड़कियों में से एक का उस युवक से ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन रहनुमा से उसकी नजदीकियों ने विवाद को हिंसक बना दिया।

Read More : Raipur Crime :Gajanand app से ऑनलाईन सट्टा, सटोरिया हर्ष पंजवानी को पुलिस ने दबोचा 

Raipur Crime : खम्हारडीह थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना की असल वजह का खुलासा करने वाली है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button