Raipur Crime : मार्केट से ख़रीदा वर्दी, कंधे पर दो स्टार, कमर में लटकाया खिलौने वाली बंदूक, और फिर करने लगा वसूली, पकड़ा गया फर्जी पुलिस

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हलचल मच गई जब पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड पर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति पुलिस की वर्दी में खुलेआम दुकानदारों से पैसे वसूलता दिखा। खास बात यह रही कि उसके कमर में एक खिलौने वाली नकली बंदूक भी लगी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को थाने ले जाकर पूछताछ की।
थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि व्यक्ति पुलिस की तरह दिखने वाली वर्दी पहने हुए था और उसके कंधे पर दो स्टार भी लगे थे। वह क्षेत्र में घूम-घूमकर दुकानदारों से रुपए ले रहा था और बदले में बाकायदा रसीद भी दे रहा था।
Read More : Raipur Crime :Gajanand app से ऑनलाईन सट्टा, सटोरिया हर्ष पंजवानी को पुलिस ने दबोचा
Raipur Crime : ‘बहरूपिया’ निकला नकली पुलिस वाला
पूछताछ में सामने आया कि वह व्यक्ति किसी लोक कला मंच या नाट्य संस्था से जुड़ा हुआ है और अपनी वर्दी पर “बहरूपिया” लिखा हुआ था। पुलिस को स्थानीय दुकानदारों से यह भी जानकारी मिली कि उसने जबरदस्ती किसी से पैसे नहीं लिए, बल्कि वर्दी पहनकर खुद को किसी संस्था का सदस्य बताते हुए स्वेच्छा से चंदा मांग रहा था।
Read More : RAIPUR CRIME :सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, राजधानी पुलिस ने 5 को दबोचा, लाखों के मिले हिसाब-किताब
Raipur Crime : कोई सख्त कार्रवाई नहीं, मिली सख्त चेतावनी
चूंकि व्यक्ति ने न तो बलपूर्वक वसूली की थी और न ही किसी के साथ दुर्व्यवहार, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की। लेकिन उसे सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में पुलिस वर्दी जैसे कपड़े पहनकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास न करे। खिलौने वाली नकली बंदूक भी जब्त कर ली गई है।