CrimeChhattisgarh

Raipur Crime : पिछले 10 वर्षों से फरार आरोपी अली हुसैन को महासमुंद से किया गिरफ्तार, 4 अन्य साथियों को पूर्व में जेल भेजा गया था

Raipur Crime : पिछले 10 वर्षों से फरार आरोपी अली हुसैन को महासमुंद से किया गिरफ्तार, 4 अन्य साथियों को पूर्व में जेल भेजा गया था

Raipur Crime : रायपुर : पिछले 10 वर्षों से फरार आरोपी अली हुसैन को महासमुंद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना खमतराई में अमानत में खयानत के तहत वर्ष 2015 में अपराध दर्ज है। आरोपी अली हुसैन के 4 अन्य साथियों को पूर्व में जेल भेजा गया था।

Raipur Crime : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरप्रदीप पिता श्री नरेन्द्र नाथ उम्र 35 साल साकिन बी०आर०एन० लॉजिस्टीक सन एण्ड सन कोल्ड स्टोरेज भनपुरी जिला रायपुर के द्वारा दिनांक घटना समय 05.03.2015 को तीन बिल्ट्री 01. 3844004746 में कीमती 11000 रूपये, 02. 2195001057 कीमती 35550 रूपये, 03. 105159599 में कीमती 7431 रूपये कुल जुमला राशि 53,981 रूपये का मॉल शॉट है।

Raipur Crime : प्राप्तकर्ता के द्वारा शिकायत की गयी जिस पर समस्त मॉल वाहन कमांक ओडी 17 ए-8541 के स्वामी तरूणी साहू पिता हरि साहू निवासी बरगर जिला बरगर उडीसा से उक्त मॉल बाबत पुछताछ करने पर अपने वाहन चालक मानस पाण्डे पिता जग्गू पाण्डे ग्राम खलिया पॉली के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर दौरान अनुसंधान आरोपी के सकूनत जाकर पकड़ा गया।

Raipur Crime : पुछताछ दौरान आरोपी मानस पाण्डे साक्ष्य अधिनियम की धारा 27 में मेमोरण्डम कथन में लेख कराया कि दिनांक घटना समय को रायपुर से प्राप्त मॉल लोडकर चार स्थानों में ग्राम पटेवा में कपडे का एक बंडल आरोपी अली हुसैन टॉयर पंचर बनाने वाले को कपडे का एक बंडल चार हजार रूपये में विक्रय किया।

 

Raipur Crime : उसके बाद भगतदेवरी में ढाबा वाले को एक लोहे का वजनी गरारी को 500 रूपये में, ग्राम सागर पाली मे कपडे का बनवल 4 हजार रूपये में तथा बिजली का सामान मोबाइल दुकान वाले को 200 रूपये में बेचा था चालो चलकर वह स्थान लेने वाले व्यक्ति को बाता देता हूं।

Raipur Crime : आरोपी के निशादेही पर चोरी की मशरूका जानबुझकार अवैध लाभ अर्जित लाभ करने पर आरोपी 01. सानंद बारीक पिता निखारी चरण बारीक उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम खरखरी थाना सरईपली जिलामहासमुद (छ.ग.) 02. विजय दास वैरागयी पिता हेनदास वैरागयी उम्र 27 वर्ष साकिन चौनदीपा थाना सांकरा जिला महासमुंद (छ.ग.) 03. राजेश पटेल पिता गुनमणी पटेल उम्र 42 वर्ष साकिन सागरपालीथाना सरईपाली जिल महासमुंद (छ.ग.०) 04. अली हुसैन पिता जाल मोहम्मद उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम जिला मुजफपुर (बिहार) हाल राजधानी ढाबा पटेवा थाना पटेया जिला महासमुद (छ.ग.) को बेची गयी थी। उक्त प्रकरण में पूर्व में 04 गिरफ्तार शुदा आरोपियों से मशरूका 20 नग साड़ी किमती 7,000 रूपये कपड़े का थान 8 नग 7,000 रूपये बिजली का सामान 15 नग किमती 12,315 रुपये एक लोहे का वजनी गरारी किमती 7,431 रूपये कुल जुमला राशि 33,746 रूपये की माल मशरूका वाजाप्ता शुमार कि गयी थी। उक्त प्रकरण में आरोपी अली हुसैन पिता जालामी उर्फ जाल मोहम्मद उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम जिला मुजफपुर (विहार) हाल राजधानी ढ़ाबा पटेवा थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) अपनी गिर० की भय से वर्तमान सकुनत से फरार था। जिसे पतासाजी दिनांक 22.03.2025 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी- अली हुसैन पिता जाल मोहम्मद उम्र-45 वर्ष साकिन दमोदरपुर हरचंदा थाना कोंठी जिला मुजफ्‌फरपुर बिहार हाल पता बाजार के पास पटेवा थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.)

 

READ MORE: Raipur Crime : अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात, 6 दोस्तों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button