ChhattisgarhCrime

Raipur Crime : ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी, मुख्य सरगना सहित 3 आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार

Raipur Crime : ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी, मुख्य सरगना सहित 3 आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार

Raipur Crime : रायपुर : ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी है. साइबर क्राइम से प्राप्त ठगी की रकम को थाईलैंड/चाइना भेजने में शामिल चार्टड अकाउंटेंड, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाला मुख्य सरगना सहित 3 आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. रायपुर रेंज पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया कि साइबर अपराध में शामिल मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जाएं। इस कार्यवाही में दिल्ली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो साइबर ठगी से अर्जित धन को थाईलैंड और चाइना भेजने में शामिल थे।

Raipur Crime : इस मामले की शुरुआत डॉक्टर प्रकाश गुप्ता द्वारा की गई शिकायत से हुई थी, जिसमें उन्होंने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी होने का जिक्र किया था। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना आमानाका में अपराध दर्ज किया गया था, और रेंज साइबर थाना रायपुर को विवेचना सौंपी गई थी। विवेचना के दौरान पहले पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, संदीप रात्रा को गिरफ्तार किया गया था।

Raipur Crime : आगे की जांच में आरोपियों ने फर्जी कंपनी के नाम पर बैंक खाता खोलकर फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से विदेशी ठगी की रकम भेजने की साजिश का खुलासा किया। आरोपियों के पास से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, और अन्य सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में यह भी पता चला कि इन आरोपियों ने साइबर अपराध से अर्जित रकम से मकान और फ्लैट खरीदे थे, जिनकी जानकारी प्राप्त कर इनकी संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जा रही है।

Raipur Crime : गिरफ्तार आरोपी

1. हिमांषु तनेजा (29 वर्ष) – शालीमार बाग, वेस्ट दिल्ली
2. गणेश कुमार (37 वर्ष) – जनकपुरी, वेस्ट दिल्ली
3. अंकुश (26 वर्ष) – वसंत कुंज, साउथ वेस्ट दिल्ली

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button