Raipur City News :महोदव एप के पैनलों से ऑन लाईन सट्टा संचालित, 8 अंतर्राज्यीय सहित 14 सटोरिये गिरफ्तार, कोलकाता-गुवाहाटी बैठकर कर रहे ऑन लाईन सट्टा का संचालन
Raipur City News :महोदव एप के पैनलों से ऑन लाईन सट्टा संचालित, 8 अंतर्राज्यीय सहित 14 सटोरिये गिरफ्तार, कोलकाता-गुवाहाटी बैठकर कर रहे ऑन लाईन सट्टा का संचालन

Raipur City News :रायपुर। महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए देवेन्द्र नगर थाना पुलिस, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा साइबर रेंज यूनिट की संयुक्त टीम ने 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड से 3, मध्यप्रदेश से 2, पंजाब से 1, उत्तर प्रदेश से 1, बिहार से 1 और छत्तीसगढ़ से 6 आरोपी शामिल हैं।
Raipur City News :पुलिस के मुताबिक, आरोपी कोलकाता और गुवाहाटी (असम)** में बैठकर महादेव एप के जरिए सट्टा संचालन कर रहे थे। L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 नामक तीन बड़े पैनलों से सट्टा चलाया जा रहा था।
Raipur City News :टीम ने आरोपियों के कब्जे से 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड और 3 कॉपियों में लिखा हुआ सट्टे का हिसाब-किताब** जब्त किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।
Raipur City News :इस मामले में थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 73/25** दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7, बीएनएस की धारा 318(4), 61(2), 112(2), भारतीय तार अधिनियम 25सी** के तहत केस पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही बीएनएस की धारा 336, 338 और 340 जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है।
Raipur City News :आरोपियों ने सट्टे की राशि के लेन-देन के लिए करीब 500 बैंक खातों का इस्तेमाल किया, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। इन खातों की जांच जारी है और 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक एंटी क्राइम और साइबर यूनिट द्वारा 17 मामलों में कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार** किया जा चुका है। इन अभियानों में अब तक 72,27,700 रुपये से अधिक का मशरूका जब्त किया गया है।
Raipur City News :गिरफ्तार आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टे के संचालन के लिए एक दर्जन से ज्यादा ऐप, आईडी, पैनल और लिंक का उपयोग किया, जिनमें Gajanand App, Mr Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassicÛch-99-com, FunÛch App, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh App और Gold363 App शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सट्टेबाज़ी के नेटवर्क पर बड़ी चोट है और आने वाले समय में ऐसी कार्रवाइयों को और तेज़ किया जाएगा।
Raipur City News :पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथापुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा सायबर रेंज यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Raipur City News :इसी तारतम्य में दिनांक 13.04.25 को स्थानीय इनपुट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, सायबर रेंज यूनिट की टीम तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे ऑनलाईन सट्टा खेलते आरोपी निखिल वाधवानी पिता स्व. सुरेश वाधवानी उम्र 31 साल निवासी दीपक कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 73/25 धारा 4(क), 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।
Raipur City News :गिरफ्तार आरोपी निखिल वाधवानी से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व रेंज सायबर यूनिट की टीम द्वारा कोलकाता एवं गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुये कोलकाता में रेड कार्यवाही करते हुये न्यू टाउन राजघर स्थित आशियाना अपार्टमेंटसे 06 आरोपी एवं राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 02 आरोपी तथा गुवाहाटी में रेड कार्यवाही कर बेलटोला स्थित महेन्द्री अपार्टमेंट से 06 आरोपी सहित कुल 14 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपियों द्वारा महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
Raipur City News :सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 67 नग मोबाईल फोन, 08 नग लैपटॉप, 04 नग राउटर, 94 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 15 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 03 बैंक चेकबुक, 01 नग सिक्युरिटी कैमरा, 04 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 03 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जुमला कीमती लगभग 30,00,000/- रूपये जप्त कर प्रकरण में धारा 318(4), 61(2), 112(2) बीएनएस तथा भारतीय तार अधिनियम 25सी जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। पैनल संचालन में संलिप्त अन्य आरोपियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी भविष्य में की जायेगी।
Raipur City News :आरोपियों द्वारा रकम लेने-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले लगभग 500 बैंक खातों में करोड़ो रूपये का लेन-देन किया गया है, जिसके संबंध में बैंको से पत्राचार कर जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। पैनल संचालनकर्त्ताओं द्वारा 25 लाख रूपये व 15 लाख रूपये में पैनल प्राप्त करने की जानकारी प्राप्त हुई है।
Raipur City News :आई.पी.एल. क्रिकेट मैच – 2025 के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 17 प्रकरणों में Gajanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app नामक एप, आई डी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 116 नग मोबाईल फोन, 09 नग लैपटॉप, नगदी रकम 3,74,300/- रूपये, चारपहिया/दोपहिया वाहन सहित अन्य मशरूका जुमला कीमती लगभग 72,27,700/- रूपये जप्त किया जा चुका है। साथ ही आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
Raipur City News :कोलकाता से पकड़े गये आरोपी
01. पंकज वासवानी पिता संतोष कुमार वासवानी उम्र 24 साल निवासी गोधू चौक सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाईन बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
02. रवि सजनानी पिता हीरानंद सजनानी उम्र 36 साल निवासी जे-11 ग्रीन ऑर्चिड दलदल सिवनी मोवा थाना पंडरी रायपुर।
03. रोशन कुमार ठाकुर पिता परमेश्वर कुमार ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मिलकीटोला थाना अलीनगर जिला दरभंगा (बिहार)।
04. प्रतीक सोनी पिता धर्मदास सोनी उम्र 20 साल निवासी सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा मंदिर चौक थाना सिविल लाईन बिलासपुर।
05. संदीप अमरानी पिता स्व. देवानंद अमरानी उम्र 30 साल निवासी शिव टॉकिज के पीछे कटनी कैम्प उमरिया थाना कोतवाली जिला कटनी (म.प्र.)।
06. अंकुल मिश्रा पिता कौशलेश मिश्रा उम्र 21 सालनिवासी बॉस मेडिकल के पास मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड)।
07. दीपांशु गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता उम्र 23 साल निवासी देवी मंदिर गली मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड)।
08. ताज्जु मसीह पिता हदयत मसीह उम्र 42 साल निवासी ग्राम कतिब थाना भटारा जिला गुरदासपुर (पंजाब)। हाल पता – शारदापारा कैम्प 7 02 भिलाई पावर हाउस थाना सुपेला जिला दुर्ग।
Raipur City News :गुवाहाटी असम से पकड़े गये आरोपी
01. कुशल साहू पिता पकालू साहू उर्फ रामदेव साहू उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 12 चकरभाठा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. जीत सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 25 साल निवासी कैम्प -01 स्टील नगर भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग।
03. सूजल रूपरेला पिता स्व. पुरूषोत्तम रूपरेला उम्र 19 साल निवासी गली नंबर 03 कटोरा तालाब सिविल लाईन रायपुर। हाल पता – ओम अस्पताल के पास चंगोराभाठाथाना डी.डी.नगर रायपुर।
04. अनुराग डहरिया पिता उमेश डहरिया उम्र 25 साल निवासी श्रीवास्तव कालोनी थाना कोडिपुरा छिंदवाड़ा (म.प्र.)।
05. हरदीप सिंह पिता सुखपाल सिंह उम्र 19 साल निवासी स्टेशन के सामने मनोहरपुर थाना मनोहरपुर जिला पश्चिमी सिंहभूमि (झारखण्ड)।
06. भानू सिंह राजपूत पिता संजीव सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम बाईपुर थाना सिकंदरा आगरा (उ.प्र.)।