RAIPUR CITY NEWS : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध मवेशी परिवहन में 4 आरोपी गिरफ्तार
RAIPUR CITY NEWS : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध मवेशी परिवहन में 4 आरोपी गिरफ्तार

RAIPUR CITY NEWS : रायपुर : थाना माना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन के पीछे डाला में मवेशी भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे हैं और माना की ओर आ रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टेमरी सिग्नल के पास नाकेबंदी पाईंट लगाया।
RAIPUR CITY NEWS : इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन को रोकने में सफलता पाई, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विकास कुमार वर्मा, संतोष यादव, शेष नारायण यादव और ख़ोरबहारा यादव के रूप में बताई। पुलिस ने वाहन के डाले की तिरपाल को हटाकर मवेशियों की मौजूदगी की पुष्टि की।
RAIPUR CITY NEWS : जब पुलिस ने मवेशियों के परिवहन के वैध दस्तावेज की मांग की, तो आरोपियों ने किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 11 मवेशी तथा घटना में प्रयुक्त अशोक लिलैंड वाहन क्रमांक सी जी 04 एन पी 9077 को जप्त किया।
RAIPUR CITY NEWS : पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्यवाही की गई।
RAIPUR CITY NEWS : गिरफ्तार आरोपी
1. विकास कुमार वर्मा, उम्र 26, निवासी कबीर आश्रम, वार्ड नंबर 04, चौरंग, थाना सिमगा, जिला बलौदा बाजार।
2. संतोष यादव, उम्र 47, निवासी यादव मोहल्ला, वार्ड नंबर 08, लिटिया दादर, थाना बागबाहरा, जिला महासमुंद।
3. शेष नारायण यादव, उम्र 32, निवासी ग्राम लालपुर, शिव मंदिर के पास, बागबाहरा, जिला महासमुंद।
4. ख़ोरबहारा यादव, उम्र 39, निवासी वार्ड नंबर 02, हाथी सर अहीर पर तार बोर्ड, थाना तारबोड़, जिला नवापाड़ा, ओडिशा।