Raipur City News : रायपुर में चांवल का काला खेल, राइसमिलों में खपाया जा रहा गरीबों का राशन, आखिर दीपक अग्रवाल को किसका संरक्षण!,दावड़ा कॉलोनी शोभा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार का मामला
Raipur City News : रायपुर में चांवल का काला खेल, राइसमिलों में खपाया जा रहा गरीबों का राशन, आखिर दीपक अग्रवाल को किसका संरक्षण!,दावड़ा कॉलोनी शोभा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार का मामला

Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों गरीबों के राशन में जमकर डाका डाला जा रहा है. दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब इन्हें शासन-प्रशासन का भी भय नहीं रहा.ये पूरा मामला राजधानी रायपुर के लक्ष्मी नगर दावड़ा कॉलोनी का है.जहां सरकारी राशन दुकान से चावल राइस मिल को सप्लाई किया जा रहा है और जरूरत मंदों को स्टॉक ख़त्म होने का हवाला दिया जा रहा है. राजधानी रायपुर में चांवल का काला खेल लंबे समय से चल रहा है।
Raipur City News : सरकार कोई भी भूखा न सोये। इस मानसिकता के साथ जरूरत मंदों को राशन उपलब्ध करा रही है. जिस पर भी अब लुटेरे अपनी नजर गड़ाये बैठे हैं. शोभा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार पिछले 14 वर्षों से संचालित हो रही है. जिसके संचालक दीपक अग्रवाल गरीबों के राशन लूटने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं जिम्मेदार भी मौनी साधे बैठे हैं.
Read More : Raipur City News : रायपुर में चांवल का काला खेल, राइसमिलों में खपाया जा रहा गरीबों का राशन, आखिर दीपक अग्रवाल को किसका संरक्षण!,दावड़ा कॉलोनी शोभा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार का मामला
Raipur City News : पिछले लम्बे समय से दावड़ा कॉलोनी स्थित शोभा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार दुकान क्रमांक 441001197 की शिकायत मिल रही थी. जिस पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और जाँच में पाया गया कि गरीबों राशन गाड़ियों में व एक्टिवा भरकर सप्लाई की जा रही है. जिस पर वहां उपस्थित सुपरवाइजर नवीन ने पूरी तरह इंकार कर दिया। वहीं वायरल छत्तीसगढ़ की टीम को एक फ़ोन ऑडियो क्लिप भी हाथ लगी है.जिसमे राहुल तिवारी नामक व्यक्ति के साथ नवीन स्वीकार करता साफ सुनाई दे रहा है.
Raipur City News : इससे समझ सकते हैं ये लुटेरे किस तरह से गरीबों के राशन में डाका डाला जा रहा है। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तब नवीन नामक व्यक्ति अपने आंका से फ़ोन पर काफी देर तक बात करने लगा. जिसके बाद कैमरे में साफ इंकार कर दिया। शायद आंका ने ही समझाया-बुझाया होगा। इस तरह राशन लुटेरे पर जल्द कार्यवाही नहीं होती है. तो न जानें कितने परिवारों को भूखा सोना पड़े.
READ MORE: King Kohli vs Babar : बाबर या विराट कोहली…. कौन है असली किंग? पकिस्तान पूर्व क्रिकेटर कह दी दिल की बात, कई दिग्गज भी हुए सहमत… Raipur City News
Raipur City News : पिछले लंबे समय से ये खेल जारी है। अब देखना होगा कि क्या जिम्मेदार विभाग के अधिकारी संज्ञान लेते हैं या फिर उन्हें संरक्षण देकर बचा लिया जाता है। कही न कही विभाग के अधिकारी से सांठगाठ से इंकार नहीं किया जा सकता है। अगले पार्ट में जल्द ही रासइमिल संचालक से सांठगाठ का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही राजधानी में गरीबों को मिलने वाले चांवल का कैसे होता है खेल…जल्द ही उजागर करेंगे।