Raipur City News : DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई, CMO सहित 6 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, विधानसभा में उठा सवाल
Raipur City News : DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई, CMO सहित 6 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, विधानसभा में उठा सवाल

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में DMF (District Mineral Foundation) घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए CMO (City Municipal Officer) सहित 6 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई विधानसभा में विधायक राघवेंद्र सिंह द्वारा DMF राशि में अनियमितता का मुद्दा उठाए जाने के बाद की गई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सदन को बताया कि अनियमितता की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से 6 अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Raipur City News : विधायक राघवेंद्र सिंह ने विधानसभा में DMF राशि में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक ही फर्म को 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने इस फर्म को ब्लैकलिस्ट करने और राशि की रिकवरी की मांग की। इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब दिया कि अलग-अलग फर्मों से जुड़े मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। DMF घोटाले की जांच के लिए मुख्य अभियंता के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है।
Raipur City News : इस मामले में निलंबित किए गए अधिकारी-कर्मचारियों में तत्कालीन नगरपालिका सीएमओ सौरभ तिवारी,अशोक कंवर,भुनेश साहू,अमर दीप विश्वकर्मा लेखापाल अकलतरा,अजय शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि DMF राशि में अनियमितता की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी को मामले की विस्तृत जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।