Chhattisgarh

Raipur Breaking : रायपुर में रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद, एसएसपी ने जारी किया आदेश, जानें क्यों लिया गया फैसला?

Raipur Breaking : रायपुर में रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी बंद, एसएसपी ने जारी किया आदेश, जानें क्यों लिया गया फैसला?

रायपुर। Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर पाबंदी लगाई गई है। रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, रात 1 बजे के बाद जोमैटो, स्विग्गी, क्लाउड किचन जैसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाएं कार्य नहीं करेंगी। यह कदम आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को ईमेल भेजकर सूचित किया गया है।

Read More : Raipur Breaking : महादेव घाट में खारुन नदी में मिली महिला की संदिग्ध लाश, इलाके में हड़कंप

यह फैसला सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि और रात के समय सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। अब रात के समय खाने-पीने की वस्तुएं और अन्य सामानों की डिलीवरी भी बंद रहेगी। यह आदेश रायपुर के विभिन्न इलाकों में लागू होगा, ताकि सुरक्षा के लिहाज से कोई भी लापरवाही न हो सके।

Raipur Breaking : सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर अब पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। अब रायपुर में यातायात नियमों से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चौक-चौराहों, आउटर और हाईवे पर विशेष निगरानी रखेगी। इसके साथ ही, चार पहिया वाहन चालकों के लिए भी सीट बेल्ट न लगाने पर जुर्माना और कार्रवाई की जाएगी।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button