RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर : गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, छुड़ाने के पुलिस पर भी हमला
RAIPUR BREAKING : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर : गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, छुड़ाने के पुलिस पर भी हमला

RAIPUR BREAKING : रायपुर। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान एक एनकाउंटर में मार गिराया गया। जानकारी के अनुसार, अमन साव को रायपुर जेल से झारखंड ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में रामगढ़ के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला किया। इस हमले के दौरान अमन साव ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की इंसास राइफल लूट ली और भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया।
RAIPUR BREAKING : इस बीच, अमन साव के साथियों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ाने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और अमन साव को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान के घायल होने की भी खबर है।
RAIPUR BREAKING : सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पहले से ही अमन साव के भागने की आशंका थी, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। अमन साव पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप थे।