Raipur Breaking : राजधानीवासी ध्यान दें! आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जानें वजह…
Raipur Breaking : राजधानीवासी ध्यान दें! आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जानें वजह...

रायपुर। Raipur Breaking : शहर के डंगनिया क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आज पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम के जल विभाग द्वारा डंगनिया पानी टंकी की सफाई के कारण जल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, रविवार को 2 बजे तक डंगनिया टंकी की सफाई का कार्य किया जाएगा। यह सफाई अभियान नगर निगम के पानी टंकी स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा है। सफाई के बाद शाम तक जल आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है, लेकिन इस दौरान पानी की कमी से नागरिकों को असुविधा हो सकती है।
Read More : RAIPUR BREAKING : प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ संकट में, चार महीने से क्षतिपूर्ति भुगतान नहीं, परिवार चलाने के लाले, क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी
ईदगाहभाठा टंकी की सफाई पहले ही हो चुकी है
जल विभाग ने 1 फरवरी को ईदगाहभाठा के 3,200 किलोलीटर क्षमता वाले ओवरहेड टैंक की सिल्ट और अन्य अवशेषों की सफाई का कार्य पूरा किया था। अब इसी क्रम में डंगनिया की 3,500 किलोलीटर क्षमता वाली टंकी की सफाई की जा रही है।