CrimeChhattisgarh
Raipur Accident : सांकरा इलाके में हाईवा और ट्रक में भिड़ंत, कैबिन में फंसा चालक
Raipur Accident : सांकरा इलाके में हाईवा और ट्रक में भिड़ंत, कैबिन में फंसा चालक

Raipur Accident : रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सांकरा इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। दिलबाग होटल के पास हाईवा और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि खड़ा ट्रक अचानक हाईवा से टकरा गया, जिसके बाद हाईवा का चालक कैबिन में फंस गया।
Raipur Accident : इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत की। करीब 3 से 4 घंटे की मुश्किल ऑपरेशन के बाद, ड्राइवर को कैबिन से बाहर निकाला गया। घायल हाईवा चालक को गंभीर हालत में तुरंत मेकाहारा अस्पताल भेजा गया। यह घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलयारी चौकी इलाके की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।