CrimeChhattisgarh

CG NEWS : किरंदुल परियोजना को खान, पर्यावरण तथा खनिज संरक्षण के लिए पुरस्‍कार

CG NEWS : किरंदुल परियोजना को खान, पर्यावरण तथा खनिज संरक्षण के लिए पुरस्‍कार

CG NEWS : फकरे आलम खान/बैलाडीला – किरंदुल : भारतीय खान ब्‍यूरो, रायपुर क्षेत्र के तत्‍वावधान में 8वें खान पर्यावरण तथा खनिज संरक्षण सप्‍ताह समारोह-2024-25 का समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह होटल मे फेयर रिजार्ट, नया रायपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि श्री पीयुष नारायण शर्मा, मुख्‍य खान नियंत्रक एवं महानियंत्रक (प्रभारी) भारतीय खान ब्‍यूरो नागपुर, विशिष्‍ट अतिथि श्री पंकज कुलश्रेष्‍ठ मुख्‍य खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्‍यूरो नागपुर, श्री वाई.जी. काले, खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्‍यूरो नागपुर एवं श्री प्रेम प्रकाश, क्षेत्रीय खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्‍यूरो रायपुर एवं संरक्षक एमईएमसीडब्‍ल्‍यू ( MEMCW) समापन व पुरस्‍कार वितरण समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

CG NEWS : कार्यक्रम में छत्‍तीसगढ़ के विभिन्‍न 50 से अधिक खदानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 8वें खान,पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्‍ताह-2024-25 के समापन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह में बीआईओएम, किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स की ओर से श्री एस.के.कोचर महाप्रबंधक (खनन), श्री सुशांत रामटेके उप महाप्रबंधक (खनन), श्री अवनीश शर्मा सहा. महाप्रबंधक (पर्यावरण) एवं श्री देवोव्रत सरकार, उप प्रबंधक (भू-विज्ञान) ने पुरस्‍कार ग्रहण किये।एनएमडीसी किरंदुल परियोजना को खान, पर्यावरण तथा खनिज संरक्षण हेतु किये सराहनीय कार्यो के लिए निम्‍नलिखित पुरस्‍कारो से नवाजा गया जो, इस प्रकार है:-

सं क्र. वर्ग पुरस्‍कार
1 प्रचार एवं प्रसार – 14 एमएल प्रथम
2 माइनिंग बेनेफिसिएशन- 14 एमएल तृतीय
3 व्‍यवस्थित एवं वैज्ञानिक विकास – 11 एमएल द्वितीय
4 सतत विकास – 14 एमएल तृतीय
5 वेस्‍ट डंप प्रबंधन – 14 एनएमजेड प्रथम
6 सतत विकास – 14 एनएमजेड प्रथम
7 समग्र प्रदर्शन – 14 एनएमजेड प्रथम
8 प्रचार एवं प्रसार – 14 एमएनजेड द्वितीय

CG NEWS : संजीव साही, मुख्‍य महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूक होकर उत्‍पादन के लक्ष्‍य प्राप्ति हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।

 

 

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button