IPL : राजस्थान रॉयल्स ने क्यों बदला कप्तान? इन्हें दें दी बड़ी जिम्मेदारी, जनिए वजह…
IPL : Why did Rajasthan Royals change the captain? They gave him a big responsibility, know the reason…

नई दिल्ली | IPL : इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीज़न 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दुनियाभर से क्रिकेट फैंस का हर साल आईपीएल को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है जहां एक बार फिर क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने और टी-20 के रोमांच के लिए उत्साहित हैं।
इस साल मेगा ऑक्शन की वजह से सभी टीमों में कई बदलाव आए | वही कुछ टीमों को नए कप्तान भी मिले हैं । जहां पहले सीज़न की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले आज एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन की जगह रियान पराग को कप्तान बनाने का ऐलान किया है। IPL
READ MORE : Raipur Crime : तेलीबांधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा के साथ महिला आरोपी रेणु कुल्हारिया गिरफ्तार, बिक्री करने की फिराक में थी,
जिसमें रियान पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। वही संजू इन तीन मैचों में बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे। जिसके बाद फिर से संजू को कप्तान बनाया जा सकता है।
संजू इस समय दाहिने हाथ में इंडेक्स फिंगर की चोट से जूझ रहे हैं। उनकी चोट टीम मैनेजमेंट के साथ ही फैंस के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। ऐसे में संजू के राजस्थान रॉयल्स की तरफ से विकेटकीपिंग करने पर भी संशय बना हुआ है। एनसीए – नेशनल क्रिकेट एकडेमी ने भी फिलहाल संजू को विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है, जिससे साफ है कि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं है। IPL
READ MORE : CG NEWS : एसएनसीयू में उचित देखभाल के चलते बची नवजात शिशु की जान, विशेष नवजात शिशु देखभाल ईकाई ने दिया शिशु को जीवनदान
राजस्थान रॉयल्स भी संजू को विकेटकीपर के तौर पर खिलाकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा, क्योंकि संजू का टीम में होना और बल्लेबाजी करना टीम के लिए काफी अहम है। इसी वजह से उन्हें सिर्फ बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग का ज़िम्मा संभाल सकते हैं। IPL