Earthquake Update LIVE : भूकंप से भारी तबाही, अब तक 20 लोंगो की मौत, कई लापता…
Earthquake Update : Earthquake causes massive destruction in Myanmar and Thailand, 20 people dead so far, many missing…

नई दिल्ली | Earthquake Update : आज म्यांमार में आए जबरदस्त भूकंप ने भारी तबाही मचाई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंडालय में एक मस्जिद पूरी तरह से ढह गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि मस्जिद में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके और मलबे में दब गए।
Earthquake Update अब तक म्यांमार में इस आपदा के कारण कुल 25 लोगों की जान जा चुकी है। टाउंगो क्षेत्र में भी 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप का असर महसूस किया गया, जहां बैंकॉक में कई लोग घायल हुए और 43 लोग लापता हो गए हैं।
BNO न्यूज के अनुसार, भूकंप के कारण मंडालय यूनिवर्सिटी में भी जबरदस्त क्षति हुई है, जिसमें आग लगने की खबरें भी सामने आई हैं। इसके अलावा, मंडालय का ऐतिहासिक अवा ब्रिज भी इस आपदा में ढह गया।
JUST IN: Fire and heavy damage at Mandalay University in Myanmar, reports of casualties pic.twitter.com/zgcogKCJvt
— BNO News (@BNONews) March 28, 2025
READ MORE : CG BREAKING : ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी और बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Earthquake Update थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि भूकंप के प्रभाव से बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत गिर गई, जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 81 से अधिक लोग लापता हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, म्यांमार में आए भूकंप के दो बड़े झटकों की तीव्रता क्रमशः 7.7 और 6.4 मापी गई। इस विनाशकारी भूकंप ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।