Price Hike Food Oil : खाद्य तेलों की कीमतों में आया उबाल, दालें हुई सस्ती, देखें आज का भाव
Price Hike Food Oil : खाद्य तेलों की कीमतों में आया उबाल, दालें हुई सस्ती, देखें आज का भाव

नई दिल्ली | Price Hike Food Oil : विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में पिछले सप्ताह अधिकांश खाद्य तेलों में उबाल देखने को मिला, जबकि दालों में गिरावट आई। इसी दौरान अनाज और मीठे पदार्थों के भाव में मिलाजुला रुख रहा। Price Hike Food Oil
तेल-तिलहन: वैश्विक बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज पर पाम ऑयल का फरवरी वायदा 214 रिंगिट उबलकर 4775 रिंगिट प्रति टन पर पहुँच गया। हालांकि, अमेरिकी सोया तेल का वायदा 0.25 सेंट गिरकर 45.41 सेंट प्रति पौंड पर रहा। इसके बावजूद, अधिकांश खाद्य तेलों में तेजी का रुझान देखा गया। मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल में क्रमशः 622 रुपये, 587 रुपये, 951 रुपये और 366 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आया, जबकि सरसों तेल और वनस्पति तेल में क्रमशः 368 रुपये और 258 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। Price Hike Food Oil
READ MORE: CG News : मतदान कर्मियों को गुलाब फूल से सम्मानित कर कलेक्टर और एसएसपी ने किया रवाना, देखें वीडियो
दाल-दलहन: दालों के बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान चना, दाल चना, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव में क्रमशः 100 रुपये, 100 रुपये, 300 रुपये, 200 रुपये और 150 रुपये प्रति क्विंटल की कमी आई, जबकि मसूर दाल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
READ MORE: mamta kulkarni resigned mahamandleshwar post: ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद छोड़ा, वीडियो पोस्ट कर कही ये बात
अनाज: अनाज बाजार में गेहूं 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया, जबकि चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। गेहूं की कीमतें 3100-3200 रुपये प्रति क्विंटल और चावल की कीमतें 3150-3250 रुपये प्रति क्विंटल रही। Price Hike Food Oil
READ MORE: RAIPUR MURDER : राजधानी में फिर हत्या, 2 भाइयों पर चाकू से हमला, एक मौत, जानिए विवाद की वजह
चीनी-गुड़: मीठे के बाजार में मिश्रित रुझान देखा गया। गुड़ 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया, जबकि चीनी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। चीनी एस 3590-3690 रुपये, चीनी एम 4280-4380 रुपये, मिल डिलीवरी 3470-3570 रुपये और गुड़ 4250-4350 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहा। Price Hike Food Oil