मां बागेश्वरी धाम लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष के भव्य स्वागत की जोर-शोर से तैयारी शुरू
मां बागेश्वरी धाम लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष के भव्य स्वागत की जोर-शोर से तैयारी शुरू

सूरजपुर। मां बागेश्वरी धाम लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ का 22 वर्षों के इंतजार के बाद ट्रस्ट अपने पूर्ण अस्तित्व में आया, ट्रस्ट को प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष भी मिला। जिसमें इस निर्वाचन के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को सर्वानुमति से प्रथम निर्विरोध चुना गया। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही सूरजपुर की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री नवयुवक दुर्गा मंडल के प्रमुख मदनलाल गोयल व उनकी पूरे मंडल की टीम के द्वारा ट्रस्ट के निर्वाचित अध्यक्ष श्री पैकरा को बधाई देते हुए संस्था द्वारा निर्मित दुर्गा पंडाल प्रांगण सूरजपुर शहर की शक्तिपीठ आने का आग्रह किया था जिसपर श्री पैकरा ने दुर्गा मंडल के द्वारा लंबे समय से कुदरगढ़ एवं देवगढ़ धाम में किए जाने वाले अग्रणी सेवा कार्य हेतु काफी प्रशंसा करते हुए सहजता से आमंत्रण स्वीकार किया है। उनके प्रथम आगमन पर मंडल की पूरी टीम में बहुत ज्यादा उत्साह का माहौल निर्मित है और उनके स्वागत की तैयारियो को लेकर अंतिम रूप देने में लगे हुए है।
इस आयोजन को लेकर मंडल के सचिव हुलेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि श्री पैकरा जी का 31 दिसंबर की शाम 8 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर के भैयाथान रोड़ स्थित श्री नवयुवक दुर्गा मंडल के प्रांगण में प्रथम नगर आगमन होगा। इस दौरान श्री नवयुवक दुर्गा मंडल सूरजपुर की टीम द्वारा पंडाल में धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य रूप से स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल के नरेश बंसल ने कहा कि श्री पैकरा जी को माता बागेश्वरी धाम लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष होने पर हम सब काफी गौरवान्वित है और उनके आगमन पर हमें स्वागत करने का अवसर प्राप्त होगा। इस के साथ ही मंडल के द्वारा वर्ष 2024 की विदाई समारोह के साथ धार्मिक गीतो से ओतप्रोत भजन संध्या के भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।