Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ स्नान : सप्ताहभर की फ्लाइट फुल, ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों का किराया दोगुना, प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले जरूर पढ़ें ये खबर
Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ स्नान : सप्ताहभर की फ्लाइट फुल, ट्रेनों में लंबी वेटिंग, बसों का किराया दोगुना, प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले जरूर पढ़ें ये खबर

Prayagraj Mahakumbh : रायपुर। प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाना अब किसी चुनौती से कम नहीं है। रायपुर से प्रयागराज जाने वाली एकमात्र नियमित फ्लाइट पहले ही सप्ताह भर के लिए पूरी तरह से बुक हो चुकी है। इसी तरह, ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और बसों के किराए में भी भारी बढ़ोतरी हो चुकी है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यात्रा करना कठिन हो गया है, और छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। इसका सीधा असर ट्रेनों, बसों और फ्लाइट्स की उपलब्धता पर पड़ा है।
Prayagraj Mahakumbh : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रतिदिन प्रयागराज के लिए उड़ान भरती है। महाकुंभ शुरू होने के बाद से इस फ्लाइट का टिकट 7-8 हजार रुपए से बढ़कर 17-19 हजार रुपए तक पहुँच चुका है। व्यास ट्रेवल्स के संचालक हरेन्द्र व्यास ने बताया कि 27 जनवरी तक सभी फ्लाइट्स पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं और इसके बाद टिकटों की कीमत 19-20 हजार तक पहुँच गई है। इसके अलावा, कुंभ स्पेशल ट्रेन और अन्य नियमित ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट सौ से अधिक हो चुकी है, जिससे कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है। रायपुर से प्रयागराज के बीच बस यात्रा का किराया भी 1,000 रुपए से बढ़कर 2,500 रुपए तक हो चुका है।
Prayagraj Mahakumbh : रायपुर से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के लिए 12 फरवरी के बाद ही सामान्य रूप से 20,000 रुपए तक के टिकट मिल रहे हैं। इसके पहले 28 जनवरी, 3 और 5 फरवरी को भी कुछ टिकट उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन उनका किराया 20,000 से 26,000 रुपए तक हो सकता है। बड़ी संख्या में यात्री फ्लाइट से ही यात्रा कर रहे हैं।
Prayagraj Mahakumbh : बसों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण किराया भी 1,500 से 2,500 रुपए तक पहुँच चुका है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैयद अनवर ने बताया कि यात्रियों की संख्या सामान्य से काफी अधिक हो गई है।
Prayagraj Mahakumbh : सारनाथ में रुकने की स्थिति और अधिक गंभीर हो चुकी है, क्योंकि वहां सभी कमरे भरे हुए हैं। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट 150 के पार पहुँच चुकी है, और सप्ताहिक कुंभ एक्सप्रेस में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो चुका है। इन ट्रेनों में यात्रा सामान्य होने की उम्मीद महाशिवरात्रि के बाद ही है।
READ MORE : CG News : अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई, अनंतपुर थाना और मंडी प्रशासन ने पकड़ी 40 बोरी धान, पिकअप वाहन भी जप्त