
नई दिल्ली | POCO C71 Smartphone : शाओमी ने आज, 4 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है, जिससे यह एक किफायती विकल्प बन जाता है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
POCO C71 Smartphone इस स्मार्टफोन में 4 GB और 6 GB रैम के दो वेरिएंट मिलते हैं। 4 GB रैम वाले मॉडल में 64 GB स्टोरेज, जबकि 6 GB रैम वाले मॉडल में 128 GB स्टोरेज मिलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 32 MP का डुअल रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 7 तरह के फिल्टर सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 5200 mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने का दावा करती है।
POCO C71 की कीमत और सेल डेट
4+64 GB वेरिएंट: 6,499 रुपये
6+128 GB वेरिएंट: 7,499 रुपये
इस स्मार्टफोन की बिक्री 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा—पावर ब्लैक, कूल ब्लू और डेजर्ट गोल्ड।
READ MORE : NTPC तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान
7,000 रुपये के अंदर अन्य स्मार्टफोन विकल्प
POCO C71 Smartphone भारतीय बाजार में 7,000 रुपये से कम कीमत में कई और स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिनमें 4 GB रैम दी गई है। कुछ बेहतरीन विकल्प इस प्रकार हैं:
1. Lava O3 – 5,798 रुपये (Amazon)
2. Lava O3 Pro – 6,998 रुपये (Amazon)
3. Samsung Galaxy M05 – 6,498 रुपये (Amazon)
4. Samsung Galaxy F05 – 6,499 रुपये (Flipkart)
READ MORE : MI vs LSG IPL 2025 : आज लखनऊ के सामने होंगे मुंबई के महारथी, ऋषभ और रोहित पर फैंस की निगाने, जानें हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग-11…
POCO C71 Smartphone इन सभी स्मार्टफोन्स पर फ्री डिलीवरी मिल रही है। अगर आप 7,000 रुपये के अंदर एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये सभी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।