PM Modi Mahakumbh Visit : PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाईं 11 डुबकियां, हर डुबकी के साथ एक संकल्प भी लिए, और काले कपड़ों में किया गंगा पूजन…
PM Modi Mahakumbh Visit : PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाईं 11 डुबकियां, हर डुबकी के साथ एक संकल्प भी लिए, और काले कपड़ों में किया गंगा पूजन...

नई दिल्ली | PM Modi Mahakumbh Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया। पीएम मोदी ने त्रिवेणी की धारा में 11 डुबकियां लगाईं, और हर डुबकी के साथ एक संकल्प लिया। PM Modi Mahakumbh Visit
गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी आस्था और परंपरा के साथ संगम में स्नान किया। उन्होंने 2019 के महाकुंभ में भी गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर संगम स्नान किया था। इस बार भी उन्होंने मुहूर्त के अनुसार स्नान किया और इसका दिल्ली में वोटिंग से कोई संबंध नहीं था, यह महज एक संयोग था। PM Modi Mahakumbh Visit
READ MORE: RAIPUR CRIME : जेल जाने के बाद नहीं सुधरे हुलेश सागर, लूट मामले में नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
स्नान के दौरान, पीएम मोदी ने त्रिवेणी की धारा में खड़े होकर 108 मंत्रों का जाप किया। इस दौरान उनके हाथ में रुद्राक्ष की माला थी, जिसमें 108 मनके थे। गंगा पूजा के दौरान, पीएम मोदी को पुरोहित राजेश तिवारी ने पूजा कराई, जिसमें तांबे के लोटे में सोने के पानी से चढ़े आभूषण और दान की वस्तुएं थीं। इसके बाद, संगम के पुरोहितों ने उन्हें काले तिल, नारियल और अन्य सामग्रियां दी, जिन्हें उन्होंने दान किया। PM Modi Mahakumbh Visit
READ MORE: IND vs ENG 1st ODI : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे मैच के लिए घोषित की प्लेइंग इलेवन, इस दिग्गज की सालों बाद वापसी…
पीएम मोदी ने करीब 8 मिनट तक गंगा पूजन किया। इस दौरान तीन तीर्थ पुरोहितों की टीम ने उन्हें षोडशोपचार पूजन कराया। पूजा के बाद, पीएम मोदी ने भारत की समृद्धि, विश्व गुरु बनने, विश्व शांति, मानव कल्याण और महाकुंभ के बचे हुए तीन हफ्तों की सफलता के लिए कामना की। पूजा समाप्त होने के बाद उन्होंने पुरोहितों को भेंट भी दी। PM Modi Mahakumbh Visit
READ MORE: CG Politics : जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बनाई चाय, भाजपा प्रत्याशी की चाय गुमटी में पहुंचे, खुद भी पी, सभी को पिलाया
संगम में डुबकी लगाने के बाद, पीएम मोदी ने काली जैकेट में गंगा पूजन किया। उन्होंने तांबे के लोटे और चुनरी को पहले मां गंगा को अर्पित किया। पीएम मोदी ने पूजा के लिए पुरोहितों का आभार व्यक्त किया और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से सेवा भाव से पूजा कराने की अपील की। PM Modi Mahakumbh Visit
READ MORE: CG CRIME : नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी युवक के पिता पर भी कार्रवाई, घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि पीएम मोदी के आने से संगम का मान बढ़ता है, जिस पर उन्होंने कहा, “गंगा मैया की कृपा देशवासियों पर हमेशा बनी रहे, आप लोग इस कामना को हमेशा करते रहिए।”