Pharmaceutical Hub : फार्मास्युटिकल हब बनेगा छत्तीसगढ़, तूता में भूमि आबंटित, आधुनिक ढांचे से होगी लैस, स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

रायपुर। Pharmaceutical Hub : छत्तीसगढ़ में मध्य भारत का नया फार्मास्युटिकल हब बनने जा रहा है. जिसके लिए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकर द्वारा ग्राम तूता में सेक्टर-22 में छत्तीसगढ़ राज्य औद्यागिक विकास निगम को फार्मास्युटिकल पार्क की स्थापना के लिए 141.84 एकड़ भूमि का आबंटन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ फार्मास्युटिकल क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है.
Read More : CG BREAKING : आरक्षण की तिथि में बदलाव, जानिए कब होगा महापौर, नपा और नगर पंचायत अध्यक्षों के पदों का आरक्षण
Pharmaceutical Hub : इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को सरकार ने अपनी हरी झंडी दे दी है. छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य के रूप में डेव्हलप करने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुद्ढ् और जनोन्मुख बनाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा नई औद्यागिक नीति में भी फार्मास्युटिक क्षेत्र के उद्योग को कई अनेक सुविधाएं और रियायतें दिए जाने का प्रावधान किया गया है. इससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश में वृद्धि होने के साथ फार्मास्युटिक क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बेहतर मार्केटिंग को भी बढ़ावा मिलेगा.
Read More : CG BREAKING: पुलिस भर्ती रद्द: भ्रष्टाचार के आरोप के बाद कांस्टेबल ने कर ली थी आत्महत्या
Pharmaceutical Hub : इसी कि तरह छत्तीसगढ़ की शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के माध्यम से राज्य के 77 लाख 20 हजार परिवारों को 5 लाख रूपए तक का निशुल्क इलाज दिया जा रहा है, जिसे आने वाले समय में 10 लाख तक किए जाने की योजना है. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत भी 25 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
Read More : CG Crime : स्कूल के एक प्राचार्य ने किया घिनौना काम, गुस्से में दूसरे ने ले ली जान, पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी पकड़ा तब कही जाकर मामले का हुआ खुलासा
Pharmaceutical Hub : वित्त मंत्री ओपी चौधरी के अनुसार फार्मास्युटिक पार्क में आयुष उत्पादों में विशेषज्ञता वाली इकाइयों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. यह पार्क फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट सहित आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस होगा. अनुसंधान और विकास केंद्र और परीक्षण प्रयोगशाला जैसी आवश्यक सेवाएं भी इसमें शामिल रहेंगी.