PBKS vs RCB : पंजाब ने आरसीबी के सामने 158 रन का लक्ष्य रखा, क्रुणाल-सुयश ने झटके 2-2 विकेट
PBKS vs RCB : Punjab set a target of 158 runs in front of RCB, Krunal-Suyash took 2-2 wickets

नई दिल्ली | PBKS vs RCB : पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में एक रोमांचक मुकाबला जारी है। इस हाईवोल्टेज मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि, पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। टीम ने निर्धारित ओवरों में 158 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। PBKS vs RCB
READ MORE : CG BREAKING : विधायक के PSO ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या का कारण अज्ञात…मचा हड़कंप
PBKS vs RCB अब आरसीबी के सामने 158 रनों का लक्ष्य है। अगर बेंगलुरु की टीम इस मैच में जीत हासिल करती है, तो वो न सिर्फ जरूरी दो अंक हासिल करेगी, बल्कि सीजन की पिछली भिड़ंत में पंजाब से मिली करारी हार का बदला भी चुकता कर पाएगी।
PBKS vs RCB पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 33 और शशांक सिंह ने 31 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा जोश इंग्लिस ने 29 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।