Information : 31 मार्च से पहले निपटा ले ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी! पढ़े काम की खबर

नई दिल्ली। Information : वित्त वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, और 31 मार्च 2025 की कई महत्वपूर्ण डेडलाइन्स नजदीक हैं। इसके बाद कई योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा और कुछ वित्तीय सेवाओं पर असर पड़ सकता है। जानिए किन महत्वपूर्ण कामों को आपको 31 मार्च से पहले निपटाना जरूरी है।
Information : 1. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश का आखिरी मौका
महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) स्कीम 1 अप्रैल 2025 से बंद हो जाएगी। इस योजना में 7.5% सालाना ब्याज मिलता है और इसमें 1000 से 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। 31 मार्च के बाद इसमें निवेश का अवसर खत्म हो जाएगा।
Read More : Information : ठण्ड के मौसम में क्यों लगती हैं ज्यादा भूख? आखिर क्या है इसके पीछे की असली वजह? एक क्लिक में जानें सब कुछ
2. PPF और सुकन्या समृद्धि अकाउंट को इनएक्टिव होने से बचाएं
अगर आपने PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) या सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाते में इस वित्त वर्ष में न्यूनतम राशि जमा नहीं की है, तो 31 मार्च तक कर दें। ऐसा न करने पर ये खाते इनएक्टिव हो सकते हैं और दोबारा चालू कराने के लिए फाइन भरना पड़ेगा।
Information : 3. कार खरीदने का सही मौका, 1 अप्रैल से बढ़ेंगी कीमतें
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियां 1 अप्रैल 2025 से कारों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने जा रही हैं। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो 31 मार्च से पहले बुकिंग करा लें, जिससे आपको बढ़ी हुई कीमतें न चुकानी पड़ें।
Read More : Information : ट्रेन के डिब्बे अलग-अलग रंग के क्यों होते है? क्या है इसके पीछे की असली वजह, एक क्लिक में ले महत्तपपूर्ण जानकारी…
4. UPI के लिए इनएक्टिव मोबाइल नंबर जल्द अपडेट करें
अगर आपका बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर काफी समय से इनएक्टिव है, तो 31 मार्च से पहले इसे अपडेट करवा लें। 1 अप्रैल से इनएक्टिव मोबाइल नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा, जिससे आपका डिजिटल पेमेंट प्रभावित हो सकता है।
Information : 5. स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश का आखिरी मौका
31 मार्च को SBI की ‘अमृत कलश’ और ‘अमृत वृष्टि’ स्कीम सहित 5 विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं बंद हो रही हैं। इन स्कीम्स में 8.05% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है। वहीं, IDBI बैंक की ‘उत्सव डिपॉजिट’ स्कीम भी समाप्त हो रही है, जिसमें 7.05% से 8.05% तक का ब्याज मिल रहा है।
6. टैक्स बचाने के लिए करें निवेश
अगर आप टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट करने की योजना बना रहे हैं, तो 31 मार्च तक निवेश कर सकते हैं। इनमें निवेश करने पर टैक्स में छूट का लाभ लिया जा सकता है।
Read More : Toll Tax : टोल टैक्स को लेकर आ रही अच्छी खबर, नई नीति से यूजर्स की बल्ले-बल्ले…
Information : सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
टाइम डिपॉजिट स्कीम
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)
7. अपडेटेड ITR फाइल करने की आखिरी तारीख
अगर आपने पिछले दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) में किसी गलती को सुधारना है, तो 31 मार्च तक ITR-U फॉर्म भरकर अपडेटेड रिटर्न दाखिल करें। यह सुविधा फाइनेंस एक्ट 2022 के तहत दी गई थी, जिससे पुराने गलत आंकड़ों को सुधारने का मौका मिलता है।