Pahalgam Terror Attack : हमले के वक्त क्या हुआ, आतंकी कहां से आए? पहलगाम हमले का सच उखाड़ने में जुटी NIA, चप्पा-चप्पा छानेंगे फॉरेंसिक एक्सपर्ट…
Pahalgam Terror Attack : What happened during the attack, where did the terrorists come from? NIA is busy uncovering the truth of Pahalgam attack, forensic experts will search every inch...

नई दिल्ली | Pahalgam Terror Attack : राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों को बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश पर यह कदम उठाया गया है। NIA की टीमें बुधवार से हमले की स्थल पर कैंप कर रही हैं और अब सबूतों की तलाश में और तेजी से काम कर रही हैं।
Pahalgam Terror Attack जांच टीम का नेतृत्व एक आईजी, एक DIG और एक एसपी कर रहे हैं, जो आतंकवाद निरोधक एजेंसी के अधिकारी हैं। वे उन गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं जिन्होंने बाइसरण घाटी में हुए इस भयानक हमले को अपनी आंखों से देखा था।
READ MORE : Crime News : आधी रात गांव में बवाल! 23 साल की गर्लफ्रेंड से 16 साल का प्रेमी मिलने आया तो परिजनों ने पकड़ा, फिर…
Pahalgam Terror Attack इन गवाहों से घटना के क्रम को समझने के लिए बेहद बारीकी से सवाल किए जा रहे हैं।
टीम हमलावरों के तरीके को समझने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स की गहनता से जांच कर रही है। NIA टीम फॉरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों से मदद ले रही है और पूरी जगह की जांच कर रही है ताकि इस आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके, जिसने देश को हिला दिया है। Pahalgam Terror Attack