NationalPolitical

Pahalgam Terror Attack :  सर्वदलीय बैठक में पहलगाम आतंकी हमले पर गंभीर चर्चा, सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, विपक्ष ने जताया समर्थन

Pahalgam Terror Attack : Serious discussion on Pahalgam terror attack in all-party meeting, government admitted security lapse, opposition expressed support

नई दिल्ली । Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इस हमले में 26 से अधिक निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। गुरुवार शाम संसद परिसर में हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने सुरक्षा चूक की बात स्वीकार की और सभी राजनीतिक दलों से समर्थन मांगा। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जबकि गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस गंभीर मसले पर ब्रीफिंग दी।

Read More : BOLLYWOOD NEWS : फिल्म से पहले ट्रायल शुरू, पाक आर्मी से रिश्ते के आरोपों पर बुरी तरह घिरी इमानवी

दो घंटे चली गहन बैठक, विपक्ष ने उठाए सवाल

बंद कमरे में चली दो घंटे की इस बैठक में सरकार ने बताया कि हमले वाले स्थान बैसरन घाटी पर इस समय कोई सुरक्षा तैनात नहीं थी, क्योंकि अमूमन यह रूट जून में खोला जाता है जब अमरनाथ यात्रा शुरू होती है। इस बार स्थानीय टूर ऑपरेटर्स द्वारा सरकार को बिना जानकारी दिए टूरिस्ट बुकिंग शुरू कर दी गई थी, जिससे प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था का पूर्व अनुमान नहीं हो पाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से स्पष्ट पूछा कि ऐसी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा तैनाती क्यों नहीं थी? इस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि यह चूक स्थानीय स्तर पर हुई है और आगे से ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

आईबी निदेशक का प्रेजेंटेशन, सभी दलों ने जताया आक्रोश

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक ने 15 मिनट का एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया जिसमें हमले से जुड़ी जानकारी साझा की गई। सभी दलों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंक के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, AAP सांसद संजय सिंह, TMC नेता सुदीप बंद्योपाध्याय सहित अन्य दलों के नेताओं ने आतंकी ठिकानों पर कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

Read More : BOLLYWOOD NEWS : फिल्म से पहले ट्रायल शुरू, पाक आर्मी से रिश्ते के आरोपों पर बुरी तरह घिरी इमानवी

सरकार का रुख: सख्त कदम और कड़ा संदेश

सर्वदलीय बैठक में सरकार ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख के तहत कई कार्रवाई की जा चुकी है, जिनमें सिंधु जल संधि का अस्थाई निलंबन, पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा पर रोक, और अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे फैसले शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि हमले के समय देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही थी और पर्यटन क्षेत्र में भी उछाल था। ऐसे में इस तरह का हमला देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया जाएगा।

Read More : Pahalgam terror attack : घायलों का मुफ्त इलाज कराएंगे मुकेश अंबानी, बोले- आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है

विपक्ष और सरकार एकजुट

बैठक के प्रारंभ में हमले के शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया। इसके बाद सभी दलों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वे सरकार के साथ हैं। TMC के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, “आतंकवाद को खत्म करने की इस लड़ाई में राष्ट्र को पूरी तरह एकजुट होना होगा।”

पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन इस हमले के बाद राजनीतिक दलों की एकजुटता और सरकार का सख्त रुख एक सकारात्मक संकेत है कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है।

Read More : Pahalgam terror attack : घायलों का मुफ्त इलाज कराएंगे मुकेश अंबानी, बोले- आतंकवाद मानवता का दुश्‍मन है

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button