CrimeNational

OYO Hotol Raids : जब ओयो होटल पहुंची पुलिस, फिर एक-एक कर खुलवाए 7 कमरे, इस हालत में मिली 7 युवतियां

OYO Hotol Raids : जब ओयो होटल पुलिस पहुंची, फिर एक-एक कर खुलवाए 7 कमरे, इस हालत में मिली 7 युवतियां

OYO Hotol Raids : कन्नौज. कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौरिख रोड पर स्थित काकरी तालाब के पास एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा. होटल के बाहर ओयो का बोर्ड लगा हुआ था. पुलिस ने छापेमारी में 8 युवक और 7 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. होटल को OYO की फ्रेंचाइजी बताया गया था. हालांकि छापेमारी में हकीकत कुछ और ही मिली. स्थानीय लोगों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

OYO Hotol Raids :एसपी बिनोद कुमार ने तत्काल एक्शन लिया और थाना पुलिस को छापेमारी के निर्देश दिए. सीओ मनोज कुमार और कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी के नेतृत्व में टीम बनाई गई. टीम ने जब होटल में छापा मारा तो रैकेट का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने होटल संचालक को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. होटल में मिले युवक-युवतियों को पुलिस थाने लेकर पहुंची.

OYO Hotol Raids :पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि होटल में स्कूली छात्राओं को भी झांसे में लेकर लाया जाता था. आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करके जबरन देह व्यापार करवाया जाता था. युवकों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था. होटल में देह व्यापार का यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा था.

 

READ MORE: Crime News : खुशियों में मातम! बेटी की शादी से 7 दिन पहले ही दामाद संग सास हुई फरार, लाखों की ज्वेलरी भी उड़ा ले गई

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button