Online Security : ऑनलाईन सुरक्षा उपाय, गूगल पर सर्च नंबर का इस्तेमाल करने से बचें

रायपुर । Online Security : साइबर अपराध (Cyber Crimes) से बचने के लिए गूगल यूज करते समय कुछ ऑनलाईन सुरक्षा उपायो पर ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल सोशल मीडिया, वेबसाईट्स और मोबाईल एप्स में कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में साइबर दुनिया में अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है.
Read More : Aadhar Card गुम गया, जानें क्या है 50 रूपए में घर बैठे Online Order करने की सुविधा
Online Security : गूगल वल्र्ड (Google world)का व्यापक पैमाना है. जिसमें सत्यता की कसौटी सौ प्रतिशत खरा उतरे यह कह पाना मुमकिन नहीं. हमारे कहने का मतलब विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करना नहीं बल्कि कुछ चूक पर अलर्ट होने का कवायद मात्र है.
यदि आप कुछ सर्च कर रहे हैं तो उस सर्च पर हंड्रेड परसेंट तटस्थता आपके कार्य प्रभावित होगा, खासतौर से नंबर सर्च कर रहे हैं तो उन नंबर का इस्तेमाल करने से बचें, या उसकी सत्यता को पहले परख लें.
Read More : Cyber Crime: टेली ग्राम में बनाए गए फर्जी ग्रुप से रहे सावधान, इंस्टाग्राम पर रील लाइक करने टास्क और घर बैठे पैसे कमाने का लालच
Online Security : स्वयं संतुष्ट हो जाऐंगे तभी उक्त नंबर का इस्तेमाल उचित हो सकता है. क्योंकि बढ़ते साइबर अपराध (Cyber Crimes) के चलते वर्तमान में साइबर क्राइम (Cyber Crimes) के बारे में जागरूकता बढ़ाना और ऑनलाईन सुरक्षा उपायो के प्रति सजगता उसे मजबूत करना आवश्यक है.