OMG : जंगल में मिला ‘कुबेर’ का खजाना, लावारिस गाड़ी से 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोना बरामद, जानें क्या है पूरा मामला
OMG : जंगल में मिला ‘कुबेर’ का खजाना, लावारिस गाड़ी से 15 करोड़ कैश और 55 किलो सोना बरामद, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल। OMG : शहर से लगे जंगल में खजाना मिला, चौक गए ना ? अब यह पता लगाया जा रहा है कि इतना बड़ा खजाना आखिर किस अज्ञात ‘कुबेर’ का है. मामला भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास एक जंगल का है. जहां पुलिस और आईटी विभाग की टीम को एक लावारिस इनोवा गाड़ी से 15 करोड़ कैश और 55 किलोग्राम सोना बरामद किया गया.
Read More : Crime Branch : OMG! थाना खुले हो गए 10 साल, अब दर्ज हुई पहली FIR…जानिए, इस कारण नहीं हो रही थी कार्रवाई
OMG : अब यह पता लगाया जा रहा है कि इतने बड़े कैश और सोने की इतनी बड़ी खेप रखने वाला ‘कुबेर’ कौन है. इनकॅम टैक्स विभाग ने सोना बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के एक पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह के नजदीकी माने जाने वाले प्रमुख कारोबारी और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस दौरान दो करोड़ रूपए नकद, जमीनों की खरीदी में व्यापक पैमाने पर निवेश, बैंक लॉकर्स और अनेक दस्तावेज मिले थे.
Read More : CG News : फ्लावर नहीं, फायर है मैं…डायलॉग बोलते हुए नाबालिग ने किया फायर, दो घायल
OMG : उधर, मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल के घर छापा मारकर 2.85 करोड़ रुपए की नकदी समेत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति बरामद की। छापा पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित आवास पर मारा गया जो पॉश अरेरा कॉलोनी में है। एक होटल पर भी छापेमारी हुई थी जिसके बाद यह घटना सामने आई है.