Palm Payment System : क्यूआर कोड का झंझट खत्म, अब हाथ दिखाने से हो रहा पेंमेंट, आपका हाथ बना स्कैनर..जानें पूरी खबर

नई दिल्ली। Palm Payment System : बाजार में सामान खरीदी के बदल में कैश का चलन आदम युग की बात हो गई. अब क्यूआर कोड से पेमेंट करने के दिन भी लदने वाले हैं. मतलब अब क्यूआर कोड का झंझट खत्म होने वाला है. आजकल देश के गांव-गांव में केशलेस तकनीक से पेमेंट करने के अनेकों ऑप्शन आ गए हैं. इसी में से एक ऑप्शन आपको चौंका देने वाला हो सकता है.
Read More : International Desk: भारतीय सेना का नया सैन्य फोकस: चीन के खिलाफ आधुनिक रणनीति की प्रतीक पेंटिंग, नई पेंटिंग उड़ा देगी इस देश की नींद
Palm Payment System : वह है हाथ दिखाकर पेमेंट करने का ऑप्शन. जी हां ! हाल ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें चीन में एक शख्स दुकान में अपने हाथ की हथेली दिखाकर पेमेंट करते दिख रहा है. यानी हाथ दिखाया और आपने पेमेंट कर भी दिया. बता दें कि इसका मतलब यह है कि दुकानों में पेमेंट ऑप्शन मशीन हथेली को स्कैनर के तौर पर यूज कर रहा है.
Read More : MP News : एक कबूतर, छत के ऊपर, फिर हो गया विवाद, झगड़ा इतना बढ़ा कि कैंची मारकर कर दी हत्या, जाने क्या है पूरा मामला
Palm Payment System : ज्यों ही दुकानदार को पेमेंट करने के लिए अपनी हथेली दिखाते हैं, स्कैनर मशीन आपके हाथों को स्कैन कर लेती है और दुकानदार के पास आपकी सारी बैंक डिटेल रजिस्टर्ड हो जाता है और बड़ी आसानी से आपका पेमेंट भी हो जाता है और आपके अकाउंट से उतनी ही रकम अपने आप कटकर दुकानदार के खाते में आ जाती है. हैं ना चौंकाने वाली खबर.