NSUI News : टाऊन हॉल में NSUI ने आयोजित किया ‘युवा मन चो गोठ ‘ कार्यक्रम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल
NSUI News : टाऊन हॉल में NSUI ने आयोजित किया 'युवा मन चो गोठ ' कार्यक्रम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल

NSUI News : धीरज मेहरा/जगदलपुर : बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर के टाउन हॉल में रविवार को युवा मन चो गोठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बस्तर सम्भाग के सभी साथतो जिलों से युवा सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्य कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी शामिल हुए।
NSUI News : कार्यक्रम में युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ दीपक बैज और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी से क्षेत्र में छात्रों को हो रही समस्याओं के विषय में और नक्सलवाद के मुद्दे पर प्रश्न पूछे जिसका जवाब मंचासिन नेताओं ने दिया।
NSUI News : नक्सलवाद से संबंधित प्रश्न की जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद खत्म करने के लिए नक्सली संवेदनशील क्षेत्र के लोगों से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया और ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ा जिससे क्षेत्र में नक्सलवाद में कमी आई थी। परंतु बीजेपी सरकार में नक्सलवाद फिर से बड़ा है इस सरकार में स्कूली छात्रों को नक्सल उन्मूलन के नाम पर मारा जा रहा है ।आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल भेजा जा रहा है,जबकि कांग्रेस सरकार ने जेल में बंद 1700 से ज्यादा आदिवासियों को रिहा करवाया था। भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में नक्सली संवेदनशील क्षेत्रों में कई विद्यालय खोले थे ।परंतु बीजेपी सरकार में शहरों तक के विद्यालय बंद होने के कगार पर हैं।
NSUI News : एनएसयूआई छात्र के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार से लड़ने के उपाय बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार डरपोक सरकार है यह पहले डराती है ।पर यदि आपने डटकर मुकाबला किया तो बीजेपी डर कर भाग जाएगी। भूपेश बघेल ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं वह देश और प्रदेश में न्याय के लिए संघर्ष करने के लिए तत्पर रहे तभी देश की स्थिति सुधरेगी।