Newspaper print dress: करीना कपूर की न्यूजपेपर प्रिंट ड्रेस बनी चर्चा का विषय, 90 साल पुराना फैशन आया वापस

Newspaper print dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर शनिवार को IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंचीं. इस दौरान सबकी नजर उनकी ड्रेस पर थी. करीना ने इस मौके पर न्यूजपेपर प्रिंट वाली ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग ब्लैक बूट्स को पेयर किया. करीना की स्टाइलिंग रिया कपूर ने की थी. इसके बाद से न्यूजपेपर प्रिंट ड्रेस चर्चा में आ गई है.
90 साल पुराना है फैशन
न्यूजपेपर प्रिंट की फैशन की दुनिया में एंट्री 1935 में हुई थी. 90 साल पहले इटली की फैशन डिजाइनर इल्सा स्कियापारेली ने अपने बारे में प्रिंट हुए आर्टिकल्स के प्रिंट से ब्लाउज और एक्सेसरीज को डिजाइन किया था. यह आइडिया उन्हें डेनमार्क में छुट्टियां बिताने के दौरान एक टोपी को देखकर आया. वह टोपी अखबार से बनी हुई थी. इसके बाद से न्यूजपेपर प्रिंट पॉपुलर होने लगा. पेरिस के नामी फैशन डिजाइनर Louis Reard ने इस प्रिंट से बिकनी भी डिजाइन कर दी.
अमीरों को पसंदीदा रहा है यह डिजाइन
न्यूजपेपर प्रिंट ड्रेस की गिनती हमेशा से एलीट फैशन में हुई है. 1886 में यह प्रिंट दोबारा चर्चा में आया जब ऑस्ट्रेलिया के नामी नेता की पत्नी माटिल्डा बटलर ने इस प्रिंट के गाउन को पहना. 2000 में जॉन गैलियानो स्प्रिंग/समर 2000 कलेक्शन में भी इस प्रिंट का बोलबाला रहा. हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज भी इस प्रिंट के दीवाने हैं. एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, तमन्ना भाटिया, मलाइका अरोड़ा, अदा शर्मा जैसे कई सेलेब्स इस प्रिंट में दिख चुके हैं.