NATIONAL GAMES : वेटलिफ्टर विजय कुमार ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक, ज्ञानेश्वरी यादव ने भी दिखाया कमाल…
NATIONAL GAMES : वेटलिफ्टर विजय कुमार ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक, ज्ञानेश्वरी यादव ने भी दिखाया कमाल...

रायपुर। NATIONAL GAMES : उत्तराखंड में जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। गुरुवार को हुए मुकाबलों में छत्तीसगढ़ के विजय कुमार और ज्ञानेश्वरी यादव ने अपने-अपने भार वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
NATIONAL GAMES : विजय कुमार ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक
वेटलिफ्टर विजय कुमार ने पुरुषों की 55 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने कुल 248 किलोग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। विजय ने 105 किलोग्राम स्नैच और 143 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में भार उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की।
इस मुकाबले में महाराष्ट्र के मुकुंद संतोष ने 247 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता, जबकि महाराष्ट्र के ही गौड आकाश श्रीवासन ने 244 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
Read More : Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका! अभी तक पूरा नहीं हुआ स्टेडियम का काम, छीन सकती हैं मेजबानी, देखें तस्वीरें… (NATIONAL GAMES)
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद विजय कुमार ने कहा कि, “इस सफर में मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मेरी हैमस्ट्रिंग की पुरानी चोट ने मुझे कई बार निराश किया, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। मेरे माता-पिता को वेटलिफ्टिंग में कोई भविष्य नहीं दिखता था, वे चाहते थे कि मैं इसे छोड़ दूं, लेकिन यह मेरा जुनून था। आज का स्वर्ण पदक इस बात का प्रमाण है कि मेरा संघर्ष सही था।”
NATIONAL GAMES : कोच और माता-पिता को समर्पित किया पदक
विजय ने अपनी इस जीत को अपने माता-पिता और कोच को समर्पित किया। उन्होंने कहा,
“यह पदक सिर्फ मेरी मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि मेरे माता-पिता और कोच के विश्वास और समर्थन का भी नतीजा है। जब किसी ने मुझ पर भरोसा नहीं किया, तब उन्होंने मेरा साथ दिया।”
विजय ने यह भी बताया कि शुरुआत में उनके पास महंगे सप्लीमेंट और खास ट्रेनिंग के लिए संसाधन नहीं थे। लेकिन साधारण खानपान और कड़ी मेहनत से उन्होंने खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।
NATIONAL GAMES : ज्ञानेश्वरी यादव ने भी लहराया परचम
छत्तीसगढ़ की ही महिला वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 191 किलोग्राम वजन उठाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की सारिका प्रभाकर ने 179 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा की कोमल कोहर ने भी 179 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।