Business

Electric car launch : भारत में इलेक्ट्रिक कार क्रांति! ऑटो एक्सपो 2025 में पेश हुईं शानदार EVs, जल्द होगी लॉन्च

Electric car launch : Electric car revolution in India! Amazing EVs introduced at Auto Expo 2025, will be launched soon

नई दिल्ली। Electric car launch : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसी रफ्तार को देखते हुए देश और दुनिया की कई बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर चुकी हैं। हाल ही में आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 ने इस ट्रेंड को और मजबूती दी है। इस मेगा इवेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें पेश की गईं, जिनमें से कई मॉडल्स अब लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी गाड़ियाँ जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली हैं।

READ MORE : CG BREAKING: सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, हेरोइन चिट्टा तस्कर थाने से फरार, मचा हड़कंप

Electric car Maruti Suzuki e-Vitara: भारत में मारुति की पहली EV
मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को प्रोडक्शन मॉडल के रूप में पेश कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 49 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। 142 bhp की पावर और 192.5 Nm का टॉर्क इसे एक दमदार ऑप्शन बनाते हैं। मारुति की यह कार देश में EV क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

READ MORE : BCCI Job Team India : Team India में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कौन-कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई…

Electric car MG M9: फैमिली और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बो
MG Motor अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV MG M9 को लॉन्च करने जा रही है। 7-सीटर यह गाड़ी 90 kWh बैटरी के साथ आएगी और लगभग 430 किलोमीटर की रेंज देगी। इसे MG के प्रीमियम रिटेल चैनल MG Select के जरिए बेचा जाएगा।

READ MORE : Big News : बेंगलुरु के सुधार गृह में मानवता शर्मसार, निजी सुधार केंद्र में मरीज को किया प्रताड़ित, मालिक गिरफ्तार

Electric car Tata Harrier EV: SUV लवर्स के लिए बड़ी खबर
टाटा मोटर्स की दमदार SUV अब इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है। Tata Harrier EV को ड्यूल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ लाया जाएगा। डिज़ाइन में भी खास EV टच देखने को मिलेगा। हालांकि बैटरी और परफॉर्मेंस डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन टाटा की विश्वसनीयता इसे एक मजबूत दावेदार बनाती है।

READ MORE : Bacheli News : बचेली में 24 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Electric car MG Cyberster : स्टाइल, स्पीड और स्मार्ट टेक का फ्यूचरिस्टिक मेल
स्पोर्ट्स कार के शौकीनों के लिए MG Cyberese किसी सपने से कम नहीं। यह टू-डोर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार 77 kWh बैटरी से लैस है और 443 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी 503 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क इसे भारत की सबसे पावरफुल EVs में से एक बना देते हैं। इसे भी MG Select नेटवर्क से खरीदा जा सकेगा।

READ MORE : Crime News : आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद रची साजिश! यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, फिर फेंकी नाली में लाश…

Electric car इलेक्ट्रिक फ्यूचर की ओर बढ़ता भारत
होंडा, टोयोटा और जीप जैसी कुछ बड़ी कंपनियां भले ही अभी EV बाजार में थोड़ी धीमी हों, लेकिन बाकी निर्माता तेजी से इसमें आगे बढ़ रहे हैं। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहा सुधार, ग्राहकों की बदलती सोच और सरकार की ईवी-फ्रेंडली पॉलिसीज इस बदलाव को और रफ्तार दे रही हैं।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button