Mythology : रामायण में वर्णित सूर्पणखा के कटी नाक की दास्तान, आज भी है सुरक्षित, जानें

नाशिक । Mythology : महाराष्ट्र के गोदावरी नदी के किनारे स्थित नाशिक शहर का अपना ही धार्मिक महत्व है. अयोध्या नरेश दशरथ के वचन अनुसार श्रीराम, लक्ष्मण और सीता को वनवास भेजा गया था. इस दौरान उन्होंने वनवास का बहुत समय यहीं नाशिक में बिताया था.
Read More : Ajab-Gajab : छह फीट लंबी, 65 किलो वजनी मछली ने सबको चौकाया, देखने वालों ने रानी मछली की दी संज्ञा
Mythology : रामायण के अनुसार भगवान श्रीराम और रावण के बीच युद्ध का मुख्य कारण लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा का नाक काटना भी है. वर्णन के अनुसार शूर्पणखा के नाक काटने की घटना इसी नाशिक शहर में हुआ था. जहां उसकी नाक काटी गई उस स्थान को पंचवटी कहा जाता है. जिस स्थान से सीता का अपहरण किया गया, अपने वनवास के दौरान, भगवान श्रीराम ने सीता को अग्रिकुंड के पास सुरक्षित रखा गया था.
Read More : Aaj Ka Rashifal 7 December 2024 : ये राशि वाले सावधान! ग्रह गोचर में होने जा भारी उतार-चढ़ाव
Mythology : जहां उनके साथ ब्रम्हा, विष्णु और महेश के साक्षी थे. यहां के पुजारी कहते है कि यह स्थान रामायण के महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है. रामायण में जिक्र किए हुए स्थान यहां आज भी मौजूद हैं. श्रीराम, लक्ष्मण और सीता ने अपने वनवास के बहुत समय इसी पंचवटी क्षेत्र के तपोवन में बिताया था.