Gold-Silver Price Update : सोने की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, चांदी के भी बढ़े भाव, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Update : भारतीयो सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव दर्ज किए गए है। अगर आप भी आज सोने या सोने की आभूषणों की खरीददारी करना चाहते है तो आपके लिए रिपोर्ट काम की साबित हो सकती है। इन दिनों सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। वहीं चांदी की चमक भी बढ़ रही है।
Gold-Silver Price Update : अक्सर हम घर के किसी खास मौकों पर ही कीमती धातुओं की खरीददारी करते है। ऐसे में कई बार हमें बढ़ी हुई कीमतों के चलते नुक्सान उठाना पड़ता है। इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको सोने की अलग-अलग शुद्धता के रेट्स बताएंगे। साथ ही चांदी के ताजा भाव की भी जानकारी देंगे। जिससे आप खरीददारी के दौरान बेहतर फैसला ले सके।
Read More : Golden Chance : मात्र 10 हजार रुपये में ख़रीदे bajaj की ये बाइक, शानदार माइलेज के साथ!
मंगलवार के कारोबार में 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 76,460 रुपए दर्ज की गई, जो कि सोमवार को 76,308 रुपए पर थी। वहीं 999 शुद्धता वाला चांदी प्रति किलों कीमत 90,000 पर पहुंच गई, जो 88,611 रुपए पर थी।
Gold-Silver Price Update : जाने आज के लेटेस्ट रेट्स
Gold-Silver Price Update : आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES.COM के मताबिक, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने के दाम 76,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। 995 शुद्धता वाले दस ग्राम सोने की कीमत 76,154 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना के भाव 70,037 रुपये पर पहुंच गया है। साथ ही 750 शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत घटकर 57,345 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 44,729 रुपये हो गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 90,000 रुपये हो गई है।