municipal elections : छत्तीसगढ़ में आज से लागू हो सकती हैं आचार संहिता, नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
municipal elections : छत्तीसगढ़ में आज से लागू हो सकती हैं आचार संहिता, नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

municipal elections : रायपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह रायपुर में आज दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
municipal elections : छत्तीसगढ़ में पिछले 21 वर्षों में शहरी वोटर्स की संख्या में 17 लाख का इजाफा हुआ है। राज्य के गठन के बाद पहली बार निकाय चुनाव 2004 में हुए थे, जब रमन सिंह की सरकार थी। उस समय राज्य में कुल 28 लाख 34 हजार 547 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 44 लाख 87 हजार 668 हो गए हैं। यह आंकड़ा त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से सामने आया है।
municipal elections : इसके अलावा, 2019 के निकाय चुनाव की तुलना में इस बार 5 लाख नए वोटर्स बढ़े हैं। 2019 में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से कम थी, लेकिन इस बार महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से 46 हजार अधिक है। ये आंकड़े उन ही निकायों के हैं, जहां चुनाव हो रहे हैं।
municipal elections : बैलेट पेपर से चुनाव कराना था बड़ी चुनौती
municipal elections : पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील त्रिवेदी ने बताया कि 2004 में बैलेट पेपर से चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती थी। उस समय प्रदेश में केवल एक सरकारी प्रिंटिंग प्रेस राजनांदगांव में था, जिससे बैलेट पेपर की छपाई की जाती थी। इसके बाद प्रिंटिंग, सुरक्षा और मतदान केंद्रों में सुरक्षा की व्यवस्था करना भी कठिन था।
municipal elections : भूपेश सरकार ने किया अप्रत्यक्ष चुनाव, साय सरकार में फिर से प्रत्यक्ष चुनाव
municipal elections : 1999 में मध्यप्रदेश के अविभाजन से पहले दिग्विजय सरकार ने मेयर के चुनाव का अधिकार पार्षदों से छीनकर जनता को दिया था। 2019 तक छत्तीसगढ़ में भी डायरेक्ट चुनाव होते थे। कांग्रेस सरकार बनने के बाद भूपेश सरकार ने 2019 में महापौर और अध्यक्ष के चुनाव का अधिकार जनता से छीनकर पार्षदों को दे दिया था। अब बीजेपी की सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय ने चुनाव फिर से पुराने नियमों के तहत कराने का फैसला लिया है, और इस बार चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होंगे, यानी मतदाता सीधे महापौर और पार्षदों का चुनाव करेंगे।
municipal elections : EVM से होंगे चुना
municipal elections : इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM से होंगे। राज्य सरकार ने इस संबंध में राजपत्र में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। पिछला नगरीय निकाय चुनाव 2019 में बैलेट पेपर से हुआ था, जबकि 2014 में EVM के माध्यम से चुनाव कराए गए थे।