CG CRIME : रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, दिल्ली से 3 आरोपी गिरफ्तार; आरोपी विदेश भेजते थे रकम
CG CRIME : Fraud in the name of share trading in Raipur, 3 accused arrested from Delhi; The accused used to send money abroad

रायपुर \ CG CRIME : रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की शुरुआत तब हुई जब डॉक्टर प्रकाश गुप्ता ने 2024 में साइबर रेंज थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक ठग ने उन्हें ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर 11 लाख रुपये की ठगी की थी। इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने दिल्ली में एक और रेड कर तीन प्रमुख आरोपियों को पकड़ लिया है, जो इस ठगी के मुख्य साजिशकर्ता थे।
पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से ठगी की रकम को विदेशों में भेजा था, जिसमें चीन और थाईलैंड मुख्य ठिकाने थे। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने पता लगाया कि यह सारा पैसा विदेश भेजने के लिए फॉरेक्स चैनलों का इस्तेमाल कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी :
1. हिमांषु तनेजा (29), शालीमार बाग, दिल्ली
2. गणेश कुमार (37), जनकपुरी, दिल्ली
3. अंकुश (26), वसंत कुंज, दिल्ली
पुलिस अब आरोपियों की संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, और पुलिस इस अंतरराष्ट्रीय ठगी के नेटवर्क को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। ठगी के इस मामले में रायपुर पुलिस की साइबर रेंज थाना ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया है।