Mungeli News : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं की परीक्षा प्रारंभ, एसडीएम ने कही ये बात
Mungeli News : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बारहवीं की परीक्षा प्रारंभ, एसडीएम ने कही ये बात

Mungeli News : रजनीश सिंह /मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के तहत बारहवीं की परीक्षा आरम्भ हो चुकी है जो कि 1 मार्च 2025 से शुरू होकरा 28 मार्च 2025 तक समाप्त होनी है । इसी क्रम में लोरमी नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश सोनी नायब तहसीलदार शांतनु तारम ने थाना लोरमी थाना खुड़िया स्ट्रांग रूम पहुंचकर समयानुसार केंद्राध्यक्षों को बारहवीं के परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया ।
Mungeli News : तत्पश्चात परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद,अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोरमी, शा.क.उ.मा.वि.लोरमी, मां भारती उ. मा.वि लोरमी, सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी,का निरीक्षण सहायक विकास खंड अधिकारी सुनील शर्मा के साथ किया गया।विकास खंड शिक्षा अधिकारी डी.एस राजपूत ने बताया कि आज हायर सेकेंडरी परीक्षा मे कुल 23केन्द्र मे हिंदी विषय मे 2691 परिक्षार्थियों दर्ज मे से2649 उपस्थित व 42 अनुपस्थिति रहें। सभी केंद्र मे परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु पेयजल, आवागमन की सुचारू सुविधा उपलब्ध है
Mungeli News : एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के नियमानुसार पूरे लोरमी अनुभाग में बारहवीं की परीक्षाएं आरम्भ हो चुकी है परीक्षाएं शांतिपूर्ण वातावरण में कराई जा रही है साथ ही सभी परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया।