MP NEWS : चलती कार में वीडियो बनाते समय अचानक खोया दोस्तों ने नियंत्रण,नहर में गिरी कार, 2 की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल
MP NEWS : चलती कार में वीडियो बनाते समय अचानक खोया दोस्तों ने नियंत्रण,नहर में गिरी कार, 2 की दर्दनाक मौत,एक गंभीर रूप से घायल

MP NEWS : भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में चलती कार के दौरान वीडियो बनाते समय हुए हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच रिपोर्ट में सामने आया है की तीनों युवक चलती हुई अपनी कार में स्नेप बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पानी की नहर में गिर गई। कार के कांच तोड़कर शव बाहर निकाले गए,पुलिस ने इस घटना पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MP NEWS : कोलार पुलिस के अनुसार, पलाश गायकवाड़ अपने दोस्तों विनित और पीयूष के साथ रात को कोलार क्षेत्र में कार में घूमने गए थे।बताया जा रहा है की तीनों युवक चलती कार में मोबाइल से स्नैप वीडियो बना रहे थे,तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर इनायतपुर नहर में गिर गई। इस हादसे में पलाश और विनित की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार दोनों मृतक लोक निर्माण विभाग में ग्रेड 4 के कर्मचारी थे। उन्हे अनुकंपा नियुक्ति से शासकीय नौकरी मिली थी।
MP NEWS : जबकि घायल युवक बतौर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दूसरी और घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने दोनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। घायल पीयूष को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को बताया कि दोनों के शव कार के कांच तोड़कर मुश्किल से निकाले गए। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।
MP NEWS : पुलिस का कहना है कि पीयूष के बयान अभी पूरी तरह से दर्ज नहीं किए जा सके हैं। इस समय पुलिस मामले की जांच कर रही है।वही भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा की रील बनाने और स्टंट करने के चक्कर मे युवा अपनी जान को खातरे मे डाल रहे है ये हादसा भी इसी कारण हुआ है। कमिश्नर ने लोगो से अपील की है की वह रील बनाने या स्टंट करने से बचे और वाहन चलाते समय कोई भी ऐसे स्टंट ना करें जो उनकी जान पर बन आएं।