MP NEWS : भोपाल के अजीबोगरीब चोर: सूने घर में घुसकर कोई पहन रहा ब्रांडेड कपड़े और जूते,नाबालिग चोर खा रहा बनाकर खाना
MP NEWS : भोपाल के अजीबोगरीब चोर: सूने घर में घुसकर कोई पहन रहा ब्रांडेड कपड़े और जूते,नाबालिग चोर खा रहा बनाकर खाना

MP NEWS : भोपाल। राजधानी भोपाल की बागसेवनिया पुलिस ने आदतन चोर समेत नाबालिग और चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। सूने घर में घुसकर चोर ब्रांडेड कपड़े-जूते पहनता था। नाबालिग खाना बनाकर खाता था। एक घर में उसने सेव टमाटर पकाकर खाए थे। पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1.40 लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने चोर व खरीदार को जिला अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है। चोर हबीबगंज का निगरानी बदमाश है।
MP NEWS : बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि मामले में 12 नंबर स्टाप निवासी आदतन चोर नवीन उर्फ अभिषेक सोलंकी (24) को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हबीबगंज, शाहपुरा, गोविंदपुरा व बाग सेवनिया में 14 अपराध दर्ज हैं। वह हबीबगंज का निगरानी बदमाश है। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले गजराज उर्फ गज्जू नामदेव (35) को आरोपी बनाया है। गजराज ने नवीन से चोरी का सामान कम कीमत में खरीदा था। नवीन दिन में सूने मकानों की रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देता है। वह अक्सर अकेला रहता है और किसी नाबालिग को अपने साथ मिला लेता है। थाना प्रभारी ने बताया कि 70 सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
MP NEWS : आरोपियों ने साकेतनगर में बाउंड्री फांदकर ताला तोड़कर तथा भेल संगम कालोनी में सूने मकान की खिड़की की ग्रिल तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से सोने का पेन्डल, सोने की 31 गुरिया, 4 जोड़ चांदी की पायल, 1 चांदी की चैन, 2 चांदी की लेडीज कमर चाबी, 2 चांदी की बिछिया, 1 सोने की हाय, 9 जोड चांदी की पायल, 21 जोड़ चांदी की बीछिया और 2 चांदी के कड़े जब्त किए हैं।