CG News : 25 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, 11 दुकानों से नारकोटिक दवाइयां बरामद…संचालकों को नोटिस जारी
CG News : 25 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, 11 दुकानों से नारकोटिक दवाइयां बरामद...संचालकों को नोटिस जारी

रायपुर | CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आज विभिन्न दवा दुकानों की जांच की गई। संयुक्त टीम ने 25 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई करते हुए जांच की। यह जांच नारकोटिक औषधियों के अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई थी। CG News इस कार्रवाई में 12 औषधि निरीक्षक और पुलिस विभाग के निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की 14 सदस्यीय टीम शामिल हुई। CG News
READ MORE: CG News : मोवा ओवरब्रिज मरम्मत में हुए भ्रष्टाचार की जांच शुरू, निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री अरुण साव ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई…
जांच के दौरान 11 दुकानों से नारकोटिक दवाइयां बरामद की गईं, जिनके विक्रय दस्तावेज़ नहीं मिले। इन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ ड्रग एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। CG News
READ MORE: Suicide : सुसाइड से पहले व्यक्ति की कैसी होती हैं हरकतें? ऐसे कर सकते हैं पहचान…
जिन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई, उनमें शामिल हैं-
1. सुमित मेडिकल स्टोर्स, पचपेडी नाका
2. मां भावनी मेडिकल स्टोर्स, गुढ़ियारी
3. गणपति मेडिकल स्टोर्स, गुढ़ियारी
4. रॉयल मेडिकल स्टोर्स, मठपुरेना
5. सत्कार मेडिकल स्टोर्स, फाफाडीह
6. मास्टर मेडिकल स्टोर्स, फाफाडीह
7. सागर मेडिकल स्टोर्स, बीरगांव
8. लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, खरोरा
9. छाया मेडिकल स्टोर्स, भैसा आरंग
10. श्री राम मेडिकल स्टोर्स, कौलाशपुरी टिकरापारा
11. ऋषि मेडिकल स्टोर्स, संतोषी नगर
READ MORE: ACB Raid : छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कई शिक्षा विभाग के अधिकारी गिरफ्तार…
साथ ही, अन्य मेडिकल स्टोर्स में औषधि नियमावली की अनियमितता पाई गई, जिन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। CG News
READ MORE: CG News : भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का प्रमोशन: 2007 बैच को IG, 2011 बैच को DIG, 2012 बैच को मिला सेलेक्शन ग्रेड
यह कार्रवाई 2 दिसंबर 2024 को जिले में की गई 30 दुकानों की संयुक्त जांच का हिस्सा है, जिसमें 2 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए गए थे और 12 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए थे। इसके अतिरिक्त, जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्देश भी दिया गया है। CG News