Meerut Viral Video :शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहा था युवक, , VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
Meerut Viral Video :शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहा था युवक, , VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

Meerut Viral Video : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।
Meerut Viral Video : यह घटना ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के प्रेम मंडप में 21 फरवरी की रात हुई। इस शादी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, और खाना बनाने के लिए रसोइये बुलाए गए थे। इनमें से एक युवक ने रोटी बनाते वक्त थूक लगा दिया। किसी व्यक्ति ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मेरठ पुलिस ने थूककर रोटिया बनाने वाले आरोपी इमरान को किया गिरफ्तार। शादी में इमरान ने थूककर बनाई थी रोटियां। थूककर तंदूर में रोटियां बनाते वीडियो हुआ था वायरल। 21 फरवरी को प्रेम ग्रीन मंडप में हुआ था समारोह। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/eZSXGzodHy
— iMayankofficial 🇮🇳 (@iMayankIndian_) February 25, 2025
Meerut Viral Video : वीडियो में युवक रोटी बनाते वक्त थूकता हुआ नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस शादी में बड़ी संख्या में लोग थे, और उन्होंने यह थूक वाली रोटी खाई। इस घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
READ MORE: Earthquake : भूकंप से डोली धरती, यहां महसूह हुए 5.1 तीव्रता के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…
Meerut Viral Video : मामला पुलिस तक पहुंचते ही कार्रवाई शुरू हुई और पुलिस ने आरोपी युवक इमरान, जो ग्राम मऊखास का निवासी है, के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।