Meerut News : दो मासूम बच्चों की शिकायत पर पुलिस की आंखों में आंसू, अंकल हमारे पापा को जेल भेज दो…
Meerut News : दो मासूम बच्चों की शिकायत पर पुलिस की आंखों में आंसू, अंकल हमारे पापा को जेल भेज दो...

Meerut News : मेरठ। मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी पर एक दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई। जब दो मासूम बच्चे अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे, तो उनकी बातों ने पुलिसकर्मियों का दिल पसीज दिया। एक बच्चा पांच साल का और दूसरा तीन साल का था। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शिकायत करने आए थे, और उनकी बातें सुनकर पुलिसकर्मी भी भावुक हो गए।
Meerut News : दोनों बच्चे कह रहे थे, “पापा अम्मी को बहुत मारते हैं, अंकल उन्हें जेल भेज दो।” इसके बाद, दोनों मासूम बच्चे रोने लगे। बच्चों के दर्द को देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की और चौकी पर बिस्कुट और अन्य खाना लाकर दिया, ताकि वे थोड़े सहज हो सकें।
Meerut News : यह घटना नए साल के पहले दिन की है, जब श्याम नगर के दो मासूम बच्चे अपनी मां के साथ हो रही मारपीट की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि यह हैरत की बात थी कि जो बच्चे अपने नाम तक नहीं जानते और ठीक से बोल भी नहीं सकते, वे अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास आए थे।
Meerut News : पुलिस ने बच्चों के बताए पते पर पहुंचकर जांच की और पता चला कि बच्चों के पिता एजाज ने उनकी मां निशा के साथ मारपीट की थी। इसके बाद दोनों बच्चे रोते हुए घर से बाहर निकल आए थे। पुलिस ने एजाज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा की गंभीरता को उजागर किया और बच्चों की नन्ही सी आवाज ने सबको झकझोर दिया।