Meerut News: गजब हो गया…. 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म, दूल्हे को दहेज मिला इतने करोड़, पढ़िए मजेदार खबर
Meerut News: गजब हो गया.... 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म, दूल्हे को दहेज मिला इतने करोड़, पढ़िए मजेदार खबर

Meerut News: मेरठ: मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित एक बड़े रिसोर्ट में हाल ही में एक भव्य निकाह समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में युवती के परिवार ने दहेज के रूप में 2 करोड़ 56 लाख रुपये की नकद राशि दी, जो बड़े सूटकेस में भरकर दूल्हे के परिवार को सौंपे गए। इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बताया जा रहा था कि यह रकम दहेज के तौर पर दी गई थी। इसके साथ ही, जूते चुराने की रस्म के नाम पर 11 लाख रुपये और एक धर्मस्थल के नाम पर आठ लाख रुपये अलग से दिए गए थे।
Meerut News: वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं और इस पर सवाल उठाया है कि आखिर इतनी बड़ी नकद राशि कहां से आई। कई कमेंट्स में यह भी कहा गया कि ऐसे लोग ही हैं जिनके यहां इनकम टैक्स और ईडी की टीम छापा मारती है। इस घटना के बाद लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इतनी बड़ी रकम का हिसाब कौन देगा और इसकी उत्पत्ति क्या है।
Meerut News: इस विवाह समारोह में गाजियाबाद से बारात मेरठ आई थी, और चार दिन पहले यह निकाह संपन्न हुआ था। हालांकि, अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शादी और वैवाहिक कार्यक्रम परिवार के निजी मामले हैं। अगर किसी से इस विषय में कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच की जाएगी। कार्रवाई केवल शिकायत मिलने के बाद ही की जा सकती है।
READ MORE: Old Car: अगर आप पुरानी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, ये 22 गाड़ियां भूलकर भी….