Makdi News : दिव्यांग बच्चों के शिक्षण का वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
Makdi News : दिव्यांग बच्चों के शिक्षण का वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Makdi News : रोशन सेन/माकड़ी – कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं जिला मिशन समन्वयक ईमल बघेल एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक एस आर मरपी के मार्गदर्शन में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों का वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन बीआरसी केंद्र मकड़ी में किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक से कुल 102 शिक्षक शामिल हुए.
Makdi News : इस अवसर पर बीआरपी निशांत देवांगन के द्वारा 21 प्रकार की दिव्यंका के बारे में विस्तार से प्रकार कारण बचाव एवं किस तरह से बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है बताया गया। इस प्रशिक्षण में स्पेशल एजुकेटर गंगेश्वरी राज ने भी दिव्यांग से संबंधी जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन बीआरसी ताहिर खान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण बच्चों के शिक्षा एवं उसके दैनिक जीवन में होने वाली क्रियाकलापों के संदर्भ में समझाया गया ताकि बच्चे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके।