Chhattisgarh

Makdi News : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माकड़ी का किया गया औचक निरीक्षण

Makdi News : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माकड़ी का किया गया औचक निरीक्षण

Makdi News : रोशन सेन/माकड़ी – कलेक्टर महोदया जिला कोंडागांव एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोंडागांव के निर्देशानुसार विकासखंड माकड़ी के बीईओ राजू राम साहू एवं ताहिर खान बीआरसी, श्री राम तारम सखाराम वटी एबीओ एवं बीआरपी भेद राम मानकर के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय माकड़ी का आज औचक निरीक्षण किया गया अवलोकन में विद्यालय की वार्षिक मूल्यांकन गोस्वार का अवलोकन शिक्षक उपस्थिति के साथ-साथ विद्यालय के छात्राएं व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत बांस एवं मिट्टी शिल्प कला के अंतर्गत विभिन्न दैनिक उपयोगी सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दैनिक उपयोगी औजार में चाकू चम्मच गमला गुलदस्ता पेंटिंग खिलौना कबाड़ सामग्री से उपयोगी सामग्री का निर्माण सौंदर्य सामग्री में आभूषण फैशन थैला सिलाई पढ़ाई जैसे विभिन्न वस्तुओं का निर्माण में अपना हुनर आजमा रहे हैं प्रशिक्षक के द्वारा विभिन्न उपकरणों का उपयोग कर बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

 

Makdi News : स्कूल की अधीक्षिका ललिता वट्टी ने बताया की दर्ज संख्या 92 है विद्यालय में कक्षा छठवीं से 12वीं तक का संचालन होता है व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय के बच्चे विभिन्न कला में अपना हुनर आजमा रहे हैं साथ ही रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे भाग लेते हैं आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग लेकर स्वयं की रक्षा हेतु आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

Sanjay Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम संजय साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button